सीएम योगी ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं का किया हवाई सर्वेक्षण।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाकुंभ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने मेले में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौनी अमावस्या पर हादसे के बाद महाकुंभ क्षेत्र में व्यवस्थाओं को और दुरुस्त किया गया है। कई नए पोस्ट बनाकर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही पुलिस की टुकड़ियां तैनात की जा रही है। हादसे के बाद पहली बार सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे हैं। उन्होंने हवाई दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और वसंत पंचमी पर कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।