Mahakumbh Live: मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर महाकुंभ नगर में छाया कोहरा, ठंड के बावजूद पहुंच रहे श्रद्धालु
होम

Mahakumbh Live: मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर महाकुंभ नगर में छाया कोहरा, ठंड के बावजूद पहुंच रहे श्रद्धालु

Spread the love


09:24 PM, 28-Jan-2025

मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर महाकुंभ नगर में छाया कोहरा

मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर महाकुंभ नगर कोहरे की सफेद चादर में चिपटा नजर आया। लेकिन ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के यहां आने का सिलसिला जारी है। 

08:55 PM, 28-Jan-2025

सेक्टर छह में संगम जाने वाले लोग रोके गए

प्रयागराज के महाकुंभ नगर में सेक्टर नंबर 6 के पास लोगों को संगम जाने के लिए रोक दिया गया है। इसलिए लोगों की भीड़ एकत्र हो रही है।

07:57 PM, 28-Jan-2025

सबसे बड़े अमृत स्नान की शुरुआत कल सुबह 6.15 बजे से 

कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच मौनी अमावस्या पर सबसे बड़ा अमृत स्नान संगम तट पर बुधवार की सुबह 6:15 बजे आरंभ होगा। इसके लिए अखाड़ों की सवारियां सज गई हैं। आधी रात के बाद तक जूना अखाड़े के माईबाड़ा से लेकर नागा संन्यासियों के धूने तक संन्यासिनियों और नागाओं का भस्म, चंदन शृंगार होता रहा। देर रात सवारियां भी सजा दी गईं। रथों, बग्घियोें, हाथी, ऊंट, घोड़ों की सवारियों के साथ अखाड़ों के पीठाधीश्वर, महंत, महामंडलेश्वर सज धज कर अमृत स्नान के लिए निकलेंगे।

07:08 PM, 28-Jan-2025

अखिलेश यादव ने महाकुंभ से जुड़ा एक वीडियो एक्स पर किया साझा

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लोगों की भारी भीड़ दिख रही है। अखिलेश ने वीडियो को कैप्शन दिया है ‘आस्था के सहारे… रैन बसेरा!’

06:34 PM, 28-Jan-2025


सेक्टर 6 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
– फोटो : अमर उजाला

महाकुंभ नगर के सेक्टर-6 की ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ 

महाकुंभ नगर के सेक्टर-6 स्थित नागवासुकी द्वार के पास श्रद्धालुओं का रेला संगम में स्नान के लिए जा रहा है। इस रास्ते पर अधिक भीड़ होने का कारण यह भी है कि गंगा के उस पार स्थित सेक्टर 18, 19 , 20 आदि की तरफ से आने के लिए 17 नंबर पुल को खोला गया है, जो सेक्टर-6 होते हुए रोड की तरफ जाता है।

05:49 PM, 28-Jan-2025


नागवासुकी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़
– फोटो : अमर उजाला

नागवासुकी मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता

संगम में स्नान को आने वाले लोग नागवासुकी मंदिर दर्शन को पहुंच रहे हैं, यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ हैं। नागवासुकी भगवान के दर्शन के बिना संगम स्नान अधूरा माना जाता है। ऐसे में यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

05:40 PM, 28-Jan-2025


त्रिवेणी मार्ग पर उमड़ी भीड़
– फोटो : अमर उजाला

भीड़ से बचने के लिए संगम की जगह अन्य घाटों पर कर सकते हैं स्नान

त्रिवेणी मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। ऐसे में भीड़ से बचने के लिए संगम में स्नान करने बचें। श्रद्धालु स्नान के लिए अन्य घाटों का रुख कर सकते हैं, जिससे समय की बर्बादी और भीड़ दोनों से वह बच सकते हैं।  

05:34 PM, 28-Jan-2025

शटल बसें कहां से कहां तक चलेंगी

हबूसा मोड़- अंदावा

फूलपुर- अंदावा

सरस्वती हाईटेक सिटी- लेप्रोसी

धनुहा ग्राम- लेप्रोसी

गोहनिया- लेप्रोसी

चाकघाट- लेप्रोसी

बेेला कछार- भारत स्काउट-गाइड

शिवगढ़- भारत स्काउट-गाइड

नवाबगंज- भारत स्काउट-गाइड

नेहरू पार्क- हिंदू हॉस्टल

पूरामुफ्ती- हिंदू हॉस्टल

एयरपोर्ट- हिंदू हॉस्टल

05:31 PM, 28-Jan-2025

आज से 30 जनवरी तक शटल बसों में करें मुफ्त सफर

महाकुंभ मेले के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या के मौके पर यूपी रोडवेज और नगरीय परिवहन सेवा के तहत चल रहीं शटल बसों में 30 जनवरी तक श्रद्धालु मुफ्त सफर कर सकेंगे। इन बसों का संचालन 28 से 30 जनवरी तक 13 रूटों पर होगा। इस दौरान इसमें सफर करने वाले किसी भी यात्री से किराया नहीं लिया जाएगा।

05:21 PM, 28-Jan-2025

मौनी अमावस्या पर रेलवे कई विशेष ट्रेनें चला रहा है

प्रयागराज एसएसपी जीआरपी अभिषेक का कहना है, मौनी अमावस्या के अवसर पर रेलवे द्वारा बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल, अर्धसैनिक बल के दस्ते, डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ते और अन्य कई टीमें तैनात की गई हैं, जो कुंभ की शुरुआत से ही सभी रेलवे स्टेशनों पर लगातार ड्यूटी पर हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *