MahaKunbh: एक लाख सनातनियों तक पहुंचेगी हिंदू आचार संहिता, शादी पर फिजूलखर्ची और महिलाओं पर ये है नियम; पढ़ें
होम

MahaKunbh: एक लाख सनातनियों तक पहुंचेगी हिंदू आचार संहिता, शादी पर फिजूलखर्ची और महिलाओं पर ये है नियम; पढ़ें

Spread the love


Maha Kumbh 2025 Hindu code of conduct will reach one lakh Sanatanis

Maha Kumbh 2025
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


महाकुंभ में पहली बार एक लाख सनातनियों में हिंदू आचार संहिता होगी। काशी के विद्वानों द्वारा तैयार आचार संहिता पर शंकराचार्य, रामानुजाचार्य और संतों की मुहर लगने के बाद इसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा। 

Trending Videos

मौनी अमावस्या के बाद संत सम्मेलन में विहिप इसे सार्वजनिक करेगा। 15 वर्षों तक धर्मग्रंथों के अध्ययन के बाद काशी विद्वत परिषद की टीम ने इसे तैयार किया है। तीन सौ पृष्ठों की आचार संहिता में हिंदू समाज की कुरीतियों के साथ ही विवाह की व्यवस्था पर भी विधान तय किया गया है। 

विश्व हिंदू परिषद के संत सम्मेलन में इसे देश भर के संतों के सामने लोकार्पित किया जाएगा। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि 351 साल बाद हिंदू समाज के लिए आचार संहिता तैयार की गई है। 

11 साल वैचारिक और चार साल धर्मग्रंथों के अध्ययन के बाद काशी विद्वत परिषद के साथ मिलकर देशभर के विद्वानों की टीम ने इसको तैयार किया है। 25 जनवरी से होने वाले संत सम्मेलन में शंकराचार्य, महामंडलेश्वर और संत इस पर अपनी अंतिम मुहर लगाकर हिंदू आचार संहिता को स्वीकार करने का आग्रह देश की जनता से करेंगे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *