munawar faruqui umrah with wife mehzabeen in makkah ramadan bigg boss winner share photos
ब्रेकिंग न्यूज़

munawar faruqui umrah with wife mehzabeen in makkah ramadan bigg boss winner share photos

Spread the love


छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर यह जानकारी दी कि उन्होंने रमजान के महीने में मक्का जाकर उमराह किया है। अब ‘बिग बॉस 17’ के विनर और फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने भी अपनी पत्नी मेहजबीन कोटवाला के साथ उमराह किया और इसकी तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फैंस को उनकी यह फोटोज काफी पसंद आ रही है। बता दें कि हिना, मुनव्वर फारूकी के अलावा अली गोनी भी उमराह कर चुके हैं।

पत्नी संग दिखाई दिए मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें देखा जा सकता है कि वह सफेद रंग के लिबास में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, उनकी वाइफ मेहजबीन ने काले रंग का बुर्का पहना है। इन फोटोज को शेयर करते हुए कॉमेडियन ने कैप्शन में लिखा कि दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह, मक्का। अल्लाह सबको यहां बुलाएं और दुआ आप सबके लिए की है मैंने। मुझे भी अपनी दुआ में याद रखना। कॉमेडियन के इस पोस्ट पर उनके फैंस से लेकर एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा, सना मकबूल समेत कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि उमराह मुबारक।

TV Adda: रमजान के महीने में शहीर शेख का तिरुपति मंदिर जाना लोगों को नहीं आया रास, लोग बोले- क्या वह मुस्लिम है

मुनव्वर ने इसलिए शादी को रखा था सीक्रेट

बता दें कि मुनव्वर फारूकी ने जब मेहजबीन संग दूसरी शादी की, तो उन्होंने इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी थी। अब सना खान के पॉडकास्ट में बात करते हुए उन्होंने अपनी शादी से जुड़े कई किस्से शेयर किए। इस दौरान उन्होंने शेयर किया कि दहेज मत दीजिए। शादियों पर ज्यादा खर्च न करें। मैं कई लोगों से मिला हूं, जहां लोग कहते हैं कि उन्हें अपने बच्चों की शादी के लिए पैसों की जरूरत है। मैंने भी शादी कर ली और इसे सीक्रेट रखा। मैं वाकई डर गया हूं। हम दोनों को किसी की नजर लग गई है तो? मुझे नजर से डर लगता है, जितना शायद मौत से नहीं लगता।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी शेयर किया था कि वह अपनी शादी से एक दिन पहले अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टर उन्हें दो दिन बाद डिस्चार्ज देने वाले थे, लेकिन बाद में कॉमेडियन ने डॉक्टर को सच बताया और शादी से पहले ही डिस्चार्ज ले लिया था। 

TV Adda: ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में नजर आएंगी टीवी की ये बहुएं? दूसरी वाली का नाम सुन नहीं होगा यकीन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *