NEET MDS रजिस्ट्रेशन शुरू:  19 अप्रैल को होगी परीक्षा; अप्लाई करने के लिए इंटर्नशिप अनिवार्य, डाउनलोड करें नोटिफिकेशन
शिक्षा

NEET MDS रजिस्ट्रेशन शुरू: 19 अप्रैल को होगी परीक्षा; अप्लाई करने के लिए इंटर्नशिप अनिवार्य, डाउनलोड करें नोटिफिकेशन

Spread the love


  • Hindi News
  • Career
  • The Exam Will Be Held On 19 April; Internship Is Compulsory To Apply, See Full Notification

14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने आज 18 फरवरी, 2025 को मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) 2025 के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है। कैंडिडेट्स अब ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

ये एप्लिकेशन विंडो 10 मार्च तक खुली रहेगी। NBEMS ने NEET MDS 2025 बुलेटिन भी जारी किया है, जिसमें एग्जाम डेट्स के अलावा अन्य दूसरी जरूरी तारीखें बताई गई हैं।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • ‘एग्जाम’ सेक्शन के ‘NEET MDS’ ऑप्शन चुनें।
  • एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल भर के रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

फीस:

  • जनरल /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस – 3,500 रुपए
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी – 2,500 रुपए

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

NEET MDS 2025 के लिए एलिजिबल होने के लिए, कैंडिडेट्स के पास बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री या डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) द्वारा मान्यता प्राप्त बराबर की डिग्री होनी चाहिए।

अप्लाई करने के लिए इंटर्नशिप अनिवार्य

इसके अलावा, ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, एप्लीकेंट को 31 मार्च, 2025 को या उससे पहले 12 महीने की कंपलसरी इंटर्नशिप पूरी करनी होगी। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस क्राइटेरिया को पूरा नहीं करते हैं, उनकी एप्लिकेशन खारिज कर दी जाएगी।

नवंबर, 2024 को टेंटेटिव डेट जारी हुई थी

NEET MDS परीक्षा 19 अप्रैल, 2025 को होगी और देश भर के कई सारे एग्जाम सेंटर पर आयोजित की जाएगी। 27 नवंबर, 2024 को जारी किए गए NBEMS एग्जाम कैलेंडर 31 जनवरी 2025 को एग्जाम डेट लिस्ट किया गया था। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस समय से शुरू नहीं होने की वजह से अब एग्जाम 19 अप्रैल होगा।

ये खबर भी पढ़ें..

1. NEET-UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू:7 मार्च लास्ट डेट, 4 मई को परीक्षा; पुराने पैटर्न पर होगा एग्जाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 7 फरवरी को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। इस बार परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी। पूरी खबर पढ़ें.

2. पैराग्लाइडिंग करके परीक्षा देने पहुंचा छात्र:कहा- ट्रैफिक के चलते 15 मिनट में नहीं पहुंच सकता था एग्जाम सेंटर

महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक 20 वर्षीय स्टूडेंट्स का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें स्टूडेंट परीक्षा में समय से पहुंचने के लिए ‘घाट’ पर पैराग्लाइडिंग करता हुआ नजर आ रहा है। पूरी खबर पढ़ें.

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *