Paatal Lok 2 Jaideep Ahlawat says alia bhatt is brilliant actress but has to read nepo kid comments all day | नेपोटिज्म को लेकर बोले जयदीप अहलावत: आलिया शानदार एक्ट्रेस हैं, उनकी क्या गलती वो महेश भट्ट के घर पैदा हुईं
मनोरंजन

Paatal Lok 2 Jaideep Ahlawat says alia bhatt is brilliant actress but has to read nepo kid comments all day | नेपोटिज्म को लेकर बोले जयदीप अहलावत: आलिया शानदार एक्ट्रेस हैं, उनकी क्या गलती वो महेश भट्ट के घर पैदा हुईं

Spread the love


39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर जयदीप अहलावत इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में ‘नेपोटिज्म’ और ‘आउटसाइडर-इनसाइडर’ को लेकर बात की। उन्होंने आलिया भट्ट की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक शानदार एक्ट्रेस हैं और इसमें उनकी कोई गलती नहीं है कि वह एक स्टार किड हैं।

ANI के साथ बातचीत के दौरान एक्टर जयदीप अहलावत ने कहा, ‘आलिया भट्ट एक शानदार एक्ट्रेस हैं। कल्पना कीजिए कि अगर उन्हें पूरे दिन ‘नेपो किड, नेपो किड’ जैसे कमेंट्स पढ़ने पड़ें तो कितना अजीब लगता होगा? इसमें उनकी क्या गलती है अगर वह महेश भट्ट के घर में पैदा हुई हैं? एक बच्चा जो तीन या चार साल की उम्र से फिल्में देखकर और उन पर चर्चा करके बड़ा होता है, वह स्वाभाविक रूप से इस पेशे को बेहतर समझेगा।’

जयदीप ने आगे कहा, ‘यह उसी तरह है जैसे एक बच्चे के माता-पिता डॉक्टर हैं। लेकिन लोग उस बच्चे से हर दिन कहते रहें, ‘ओह, तुम एक डॉक्टर के बच्चे हो, इसलिए तुम भी डॉक्टर बनोगे’, तो क्या वे निराश नहीं होंगे? यह उनकी गलती नहीं है।’

‘पाताल लोक सीजन 2’ में नजर आए जयदीप

जयदीप ‘पाताल लोक सीजन 2’ में नजर आए हैं। इस सीरीज में उनके किरदार को काफी तारीफें मिल रही हैं। यह सीरीज 17 जनवरी 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इसके अलावा, जयदीप ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘राजी’ और ‘महाराज’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। फिल्म ‘राजी’ में उनके साथ आलिया भट्ट भी थीं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *