priyanka chahar choudhary opens up amid breakup rumors with ankit gupta actress says one has to move forward
ब्रेकिंग न्यूज़

priyanka chahar choudhary opens up amid breakup rumors with ankit gupta actress says one has to move forward

Spread the love


डेली सोप ‘उड़ारियां’ और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। पिछले कुछ समय से यह खबरें आ रही है कि उनका और अभिनेता अंकित गुप्ता का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस मुद्दे पर खुलकर बात नहीं की।

हालांकि, दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया, जिसके बाद इन अफवाहों को और भी हवा मिल गई। अब प्रियंका चाहर ने ब्रेकअप की अफवाहों के बीच एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया है, जिसे लोग फिर से उसे अंकित संग जोड़ रहे हैं। चलिए जानते हैं कि प्रियंका ने आखिर क्या कहा है।

क्राइम-थ्रिलर फिल्मों के हैं शौकीन तो ओटीटी पर मौजूद इन 5 मूवी को कर लें अपनी लिस्ट में शामिल, सस्पेंस देख खुली रह जाएंगी आंखें

प्रियंका ने दिया ऐसा रिएक्शन

हाल ही में आईएएनएस से बात करते हुए प्रियंका चाहर चौधरी ने कहा, “मेरा मानना ​​है कि हमेशा आगे बढ़ना अच्छा होता है, बदलाव हमेशा अच्छे होते हैं। आगे बढ़ने के लिए आगे बढ़ना पड़ता है। इसलिए, निश्चित रूप से आगे बढ़ना अच्छी बात है, चाहे वह रिश्ते में हो या फैशन में।” अब एक्ट्रेस का ये बयान सुनकर तो ऐसा लग रहा है, जैसे वो ब्रेकअप के बाद मूव ऑन करने की कोशिश कर रही हैं।

शो से भी अलग हुए अंकित गुप्ता

बता दें कि अंकित गुप्ता-प्रियंका चाहर टीवी शो ‘तेरे हो जाएं हम’ में नजर आने वाले थे। हालांकि, एक्टर ने इससे हाथ खींच लिया। इस बारे में बात करते हुए अंकित ने बॉलीवुड बबल से कहा कि वह रवि-सरगुन के प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं। उड़ारियां के अभिनेता ने कहा, “हां, मैंने रवि-सरगुन के साथ प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिया है।

मुझे नहीं लगता कि मैं उस प्रोजेक्ट के लिए काम कर पाऊंगा। शायद मुझे खुद को फिर से तरोताजा करने और रीचार्ज करने के लिए कुछ समय चाहिए। शायद इसीलिए मैं इस साल ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नहीं रहूंगा। मैं सिर्फ अपने लिए वक्त निकाल रहा हूं, इसलिए काम के बारे में नहीं सोच रहा।”

YRKKH: विद्या ने अरमान को गिफ्ट में दी बेटे रोहित की ये खास चीज, एक फ्रेम में मस्ती करते नजर आईं दादीसा और अभीरा





Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *