Raj nidimoru gigt Samantha a luxury bungalow as a wedding gift. | राज ने सामंथा को शादी में दिया लग्जरी बंगला: डेढ़ करोड़ की एंगेजमेंट रिंग भी चर्चा में, फिल्ममेकर की पहली पत्नी से बेटी होने का दावा भी गलत
मनोरंजन

Raj nidimoru gigt Samantha a luxury bungalow as a wedding gift. | राज ने सामंथा को शादी में दिया लग्जरी बंगला: डेढ़ करोड़ की एंगेजमेंट रिंग भी चर्चा में, फिल्ममेकर की पहली पत्नी से बेटी होने का दावा भी गलत

Spread the love


37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा रुथप्रभू ने 1 दिसंबर को पॉपुलर फिल्ममेकर राज निदिमोरू से शादी कर ली है। कपल ने इंटीमेट वेडिंग की है, जिसमें महज 30 मेहमान ही शामिल हुए थे। शादी के दिन राज निदिमोरू ने सामंथा को बतौर वेडिंग गिफ्ट एक लग्जरी बंगला दिया है। इससे पहले एक्ट्रेस की डेढ़ करोड़ की डायमंड रिंग भी चर्चा में है।

एशिया नेट की रिपोर्ट के अनुसार, राज निदिमोरू ने सामंथा के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक लग्जरी बंगला लिया है। शादी के दिन उन्होंने उस बंगले की चाबियां एक्ट्रेस को वेडिंग गिफ्ट के रूप में दी हैं।

चर्चा में सामंथा की डायमंड रिंग

सामंथा की एंगेजमेंट रिंग की कीमत कम से कम 1.5 करोड़ बताई जा रही है। ये खास रेयर कलेक्शन वाली रिंग पोट्रेट कट डायमंड से बनी हुई है। सेंटर में 2 कैरेट का लॉजेंज पोट्रेट कट डायमंड लगा है, जिसके चारों तरफ पंखुड़ियों जैसी आकृति वाले 8 कस्टम पोट्रेट कट डायमंड जड़े हुए हैं। दुनिया में चंद वर्कशॉप ही हैं, जो इस तरह के पोट्रेट कट वाली रिंग बनाती हैं।

सामंथा राज की डेटिंग की खबरें लंबे समय से चर्चा में थीं। हालांकि शादी की अनाउंसमेंट होने से पहले तक किसी ने ध्यान नहीं दिया था कि सामंथा लंबे समय से ये डायमंड रिंग पहनी हुई थीं।

पहली शादी से बेटी होने के दावे से विवादों में थे राज

1 दिसंबर को सामंथा-राज की शादी की खबरें सामने आने के बाद से ही राज कि पिछली शादी से जुड़े कई दावे किए जाने लगे। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि राज ने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पहली पत्नी से राज निदिमोरू को एक बेटी है। हालांकि ये सभी दावे फर्जी साबित हुए। राज निदिमोरू ने साल 2015 में श्यामाली डे से शादी की थी, हालांकि 2022 में दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया। इस शादी से उन्हें कोई संतान नहीं थी। जिस बच्ची के साथ राज की तस्वीरें वायरल हुई थीं, वो दरअसल, उनके पार्टनर डीके की बेटी हैं।

देखिए सामंथा और राज की शादी की तस्वीरें-

प्राचीन योगिक परंपरा से हुई सामंथा-राज की शादी

सामंथा-राज ने इंटीमेट वेडिंग की है, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल थे। कपल ने सदगुरु के ईशा फाउंडेशन के लिंगा भैरवी मंदिर में प्राचीन योगिक परंपरा से भूत शुद्धि विवाह किया है। यह एक खास प्रक्रिया है, जिसमें शादी करने वाले दोनों लोगों के बीच ऐसा गहरा रिश्ता बनाया जाता है जो सिर्फ सोच, भावनाओं या शरीर तक सीमित न होकर शरीर के पांचों तत्वों के स्तर पर जुड़ता है। लिंग भैरवी मंदिरों या कुछ चुनिंदा जगहों पर किया जाने वाला यह विवाह, दंपत्ति के भीतर मौजूद पांच तत्वों को शुद्ध करता है और उनके रिश्ते में शांति, समृद्धि और आध्यात्मिक संतुलन पैदा करता है, जिसमें देवी की कृपा होती है।

2022 में सामंथा ने लिया था नागा चैतन्य से तलाक

सामंथा रुथप्रभू और नागा चैतन्य फिल्म ये माया चेसावे में साथ नजर आए थे। इस फिल्म के सेट पर दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और रिलेशनशिप में आ गए। 7 सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद सामंथा ने साउथ स्टार नागा चैतन्य से साल 2017 में शादी की थी। दोनों की शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई थी।

शादी के बाद सामंथा ने अपना सरनेम अक्किनेनी कर लिया था, हालांकि जुलाई 2021 में उन्होंने सामंथा अक्किनेनी से नाम सामंथा रुथप्रभू कर लिया। इसके बाद से ही दोनों के तलाक की खबरें सामने आने लगीं और दोनों ने अक्टूबर 2021 में तलाक की अनाउंसमेंट कर दी।

सामंथा से तलाक लेने के 2 साल बाद नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से शादी की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *