राजस्थान में 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 अप्रैल 2025 को समाप्त हो चुकी हैं जबकि 10वीं के बोर्ड एग्जाम 5 अप्रैल को खत्म हो जाएंगे। इस बार राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए करीब 20 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। एग्जाम समाप्त होने के बाद रिजल्ट का इंतजार शुरू हो जाएगा। इस बार राजस्थान बोर्ड एग्जाम के लिए कुल 6187 सेन्टर बनाए गए थे।
कब आ सकता है 10वीं-12वीं का रिजल्ट?
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) अब बोर्ड एग्जाम खत्म होने के बाद कॉपियों की चेकिंग शुरू करेगा। जानकारी के मुताबिक, विभाग द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरे अप्रैल माह चलने की उम्मीद है। ऐसे संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट की घोषणा मई के मध्य तक की जा सकती है। इसमें 10वीं का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जबकि 12वीं का रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में आ सकता है।
इस वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे रिजल्ट
एक बार परिणाम की घोषणा होने के बाद स्टूडेंट्स आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट चेक कर पाएंगे। परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर का इस्तेमाल करके रिजल्ट डाउनलोड करना होगा। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट से अपना स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे जिसमें उम्मीदवार को अपना नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, विषयवार प्राप्त अंक, कुल प्राप्त अंक और पासिंग स्टेटस सहित विवरण मिलेगा। ओरिजनल मार्कशीट स्कूल से प्राप्त होगी।
पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट
साल 2024 में आरबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 29 मई को जारी हुआ था। पिछले साल का कुल पासिंग प्रतिशत 93.03 फीसदी रहा जबकि लड़कियों का कुल पासिंग प्रतिशत 93.46 फीसदी रहा। वहीं 10वीं में पिछले साल 92.64 फीसदी लड़के पास हुए।
वहीं 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो 2024 में 20 मई को 12वीं के नतीजे आए थे। पिछले साल आरबीएसई 12वीं कॉमर्स में कुल पास प्रतिशत 98.95 प्रतिशत दर्ज किया गया है। जबकि आरबीएसई 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के लिए कुल पास प्रतिशत 96.88 प्रतिशत और साइंस स्ट्रीम के लिए 97 प्रतिशत है।