पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान में तनाव के माहौल के बीच एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट मंगलवार को हैक कर ली गई और वेबसाइट होमपेज पर एक मैसेज डाल दिया गया। इस मैसेज में भारतीय वायुसेना के अधिकारिक अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान द्वारा पकड़े जाने वाली घटना का जिक्र किया गया है। इस मैसेज में भारतीय एजेंसियों का मजाक उड़ाया गया है। फिलहाल वेबसाइट को बंद कर दिया गया है और रिकवरी का काम चल रहा है।
विभाग की आईटी विंग हुई एक्टिव
राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक करने वाले हैकर्स ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में भी आपत्तिजनक कंटेंट वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है। 22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक होने के मामले में राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि इस घटना का तुरंत संज्ञान लिया गया है और विभाग की आईटी विंग तुरंत एक्टिव हो गई है।
जांच एजेंसियों को भी दी गई जानकारी
जानकारी के मुताबिक, फिलहाल राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और उसकी ‘रिकवरी’ का काम तेजी से किया जा रहा है। विभाग ने साइबर सुरक्षा एजेंसियों को भी इस घटना की सूचना दे दी है और जांच शुरू कर दी गई है कि इस साइबर हमले के पीछे कौन-सा समूह सक्रिय है और किस तरह की जानकारी को नुकसान पहुंचाया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोई संवेदनशील डाटा लीक होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन सभी सिस्टम की व्यापक जांच करवाई जा रही है।









