rakesh roshan opens up on hrithik roshan sussanne khan divorce says she still a member of their household | ऋतिक और सुजैन के तलाक पर राकेश रोशन बोले: हमें नहीं पता दोनों के बीच क्या हुआ, लेकिन सुजैन हमेशा परिवार का हिस्सा रहेंगी
मनोरंजन

rakesh roshan opens up on hrithik roshan sussanne khan divorce says she still a member of their household | ऋतिक और सुजैन के तलाक पर राकेश रोशन बोले: हमें नहीं पता दोनों के बीच क्या हुआ, लेकिन सुजैन हमेशा परिवार का हिस्सा रहेंगी

Spread the love


9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

20 दिसंबर, 2000 को ऋतिक रोशन ने सुजैन खान से शादी की थी। हाल ही में एक्टर के पिता और निर्देशक राकेश रोशन ने दोनों के तलाक के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि भले ही उनका रिश्ता खत्म हो गया हो, लेकिन सुजैन आज भी हमारे परिवार का हिस्सा हैं।

यूट्यूब चैनल युवा से बातचीत के दौरान राकेश रोशन ने कहा, ‘ऋतिक और सुजैन के बीच जो कुछ भी हुआ, वह उनके बीच ही रहेगा। लेकिन सुजैन मेरे लिए हमेशा सुजैन ही रहेंगी। वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और अगर कोई गलतफहमी हुई है, तो उन्हें ही उसे सुलझाना होगा। हमारे लिए वह हमारे घर आई थीं और अब भी हमारे परिवार का हिस्सा हैं।’

राकेश रोशन ने आगे कहा, ‘ऋतिक और मेरी बेटी मुझसे थोड़ा डरते हैं। मुझे नहीं पता, शायद इसलिए क्योंकि मैं एक अनुशासित व्यक्ति हूं। मैं गुस्से वाला नहीं हूं, ना ही मैं किसी को डांटने वाला हूं, लेकिन मैं बहुत अनुशासित हूं। लेकिन अब स्थिति बदली है। अब मैं और ऋतिक दोस्त जैसे हैं और खुलकर बात भी करते हैं।’

2014 में ऋतिक और सुजैन का हुआ था तलाक

12 साल की उम्र से ही ऋतिक पड़ोस में रहने वाली सुजैन खान को पसंद करते थे। सुजैन एक्टर संजय खान की बेटी हैं। दोनों 20 दिसंबर 2000 को शादी के बंधन में बंध गए। शादी के 6 साल के बाद 2006 में ऋहान और 2008 में ऋदान का जन्म हुआ। लेकिन 13 दिसंबर 2013 को दोनों ने अपनी 17 साल की रिलेशनशिप को खत्म कर दिया। ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2014 में तलाक लिया था।

12 साल छोटी सबा को डेट कर रहे हैं ऋतिक

ऋतिक रोशन इन दिनों खुद से 12 साल छोटी एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। उनके रिलेशनशिप को लगभग दो साल हो चुके हैं। दोनों को पहली बार तब देखा गया था जब वे एक रेस्टोरेंट में साथ डिनर करने पहुंचे थे। इसके बाद से ही उनकी डेटिंग को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।

बाद में दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर तब लगाई जब वे एयरपोर्ट पर एक-दूसरे का हाथ थामे हुए दिखे थे। सबा को ऋतिक के फैमिली फंक्शन्स में भी कई बार देखा गया है। दोनों ने साथ में दुबई में नया साल भी मनाया।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *