Ranveer and Apoorva appeared before NCW | NCW के सामने पेश हुए रणवीर और अपूर्वा: आयोग के सामने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में अपनी टिप्पणी के लिए दोनों ने जताया खेद
मनोरंजन

Ranveer and Apoorva appeared before NCW | NCW के सामने पेश हुए रणवीर और अपूर्वा: आयोग के सामने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में अपनी टिप्पणी के लिए दोनों ने जताया खेद

Spread the love


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और अपूर्वा मखीजा 6 मार्च को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश हुए। आयोग ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो में की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर रणवीर अलाहबादिया, अपूर्व मखीजा, समय रैना, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी को तलब किया था।

पीटीआई की खबर के अनुसार रणवीर और अपूर्वा ने नेशनल कमीशन फ़ॉर वुमन के सामने अपनी टिप्पणी पर खेद जताया। शो में की गई टिप्पणियों को आयोग ने गंभीरता से लिया था। शो के निर्माता सौरभ बोथरा, तुषार पुजारी, कॉमेडियन जसप्रीत सिंह और यूट्यूबर आशीष चंचलानी के वकील भी पैनल के सामने पेश हुए।

पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट मामले में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के ऑर्गनाइजर के खिलाफ मुंबई समेत कई शहरों FIR दर्ज हुई है।

पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट मामले में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के ऑर्गनाइजर के खिलाफ मुंबई समेत कई शहरों FIR दर्ज हुई है।

विवाद बढ़ने पर मांग ली थी माफी

बता दें कि विवाद बढ़ने पर रणवीर ने माफी मांग ली थी। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा था- ‘मेरा कमेंट अनुचित था। फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जॉनर नहीं है। मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं। कई ने पूछा क्या इस तरह से मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करूंगा, जवाब में कहूंगा कि अपने प्लेटफॉर्म का ऐसा यूज बिल्कुल भी नहीं करना चाहता। जो भी हुआ उसके लिए मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं देना चाहूंगा। मैं बस माफी मांगना चाहता हूं। जजमेंट में मुझसे गलती हुई। जो मैंने बोला वो कूल नहीं था। मैंने मेकर्स से कहा है कि वीडियो का असंवेदनशील हिस्सा हटा दिए जाए। इंसानियत के नाते शायद आप मुझे माफ करें।’

समय रैना ने शो के सभी एपिसोड किए डिलीट

यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट्स पर अश्लील टिप्पणी की थी। 8 फरवरी को जब ये एपिसोड रिलीज किया गया तो शो विवादों से घिर गया। शो के पेनल समेत शो से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ मुंबई और असम समेत कई राज्यों में शिकायतें दर्ज हुईं। साइबर सेल ने तत्काल कार्यवाही करते हुए शो का कंट्रोवर्शियल एपिसोड डिलीट करवा दिया। इसके कुछ समय बाद साइबर सेल के निर्देश में समय रैना ने शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए।

इस खबर से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें…

सुप्रीम कोर्ट की अलाहबादिया को शो शुरू करने की इजाजत:कहा- शो में केस पर टिप्पणी न हो, सभ्यता और नैतिकता बनाए रखें

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया को अपने पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो ‘ को दोबारा शुरू करने की मंजूरी दे दी। कोर्ट ने शर्त रखी कि वो अपने शो में कुछ भी अश्लील नहीं दिखाएंगे। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *