- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver Rate, Petrol Diesel, Tesla
नई दिल्ली24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर इलॉन मस्क से जुड़ी रही। मस्क की कंपनी टेस्ला इंक ने भारत में अपने हायरिंग के प्रयासों को तेज कर दिया है। टेस्ला ने महाराष्ट्र में 20 ओपन पोजीशन को लिस्ट किया है। जिसमें से 15 जॉब्स ओपनिंग मुंबई और 5 वैकेंसी पुणे के लिए निकाली गई हैं। वहीं RBI ने डॉ. अजीत रत्नाकर जोशी को नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने का ऐलान किया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. टेस्ला ने मुंबई और पुणे में शुरू की हायरिंग: टोटल 20 वैकेंसी निकालीं, कंपनी का पहला शोरूम मुंबई के BKC में खुलेगा

बिलेनियर इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक ने भारत में अपने हायरिंग के प्रयासों को तेज कर दिया है। टेस्ला ने महाराष्ट्र में 20 ओपन पोजीशन को लिस्ट किया है। जिसमें से 15 जॉब्स ओपनिंग मुंबई और 5 वैकेंसी पुणे के लिए निकाली गई हैं।
भारत में दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैन्युफैक्चरर टेस्ला के हायरिंग और विस्तार के प्रयास बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट से लाभ उठाने के कंपनी के कमिटमेंट को दर्शाते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
2. RBI ने अजीत रत्नाकर को नया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया: उनके पास तीन दशकों से ज्यादा का अनुभव, जोशी ने IIT मद्रास से मॉनेटरी इकोनॉमिक्स में की है PhD

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने बुधवार (5 मार्च) को डॉ. अजीत रत्नाकर जोशी को नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने का ऐलान किया है। उनका कार्यकाल 3 मार्च 2025 से प्रभावी है।
इस प्रमोशन से पहले जोशी ने डिपार्टमेंट ऑफ स्टेटिस्टिक्स एंड इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट (DSIM) में प्रिंसिपल एडवाइजर के रूप में काम किया है। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में जोशी डिपार्टमेंट ऑफ स्टेटिस्टिक्स एंड इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट के साथ-साथ फाइनेंशियल स्टेबिलिटी डिपार्टमेंट की देखरेख भी करेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
3. फरवरी में 1611 करोड़ UPI ट्रांजैक्शन हुए: इससे कुल ₹21.96 लाख करोड़ की राशि ट्रांसफर हुई, सालाना आधार पर 33% बढ़ा लेनदेन

फरवरी 2025 में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए 1611 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए। इस दौरान इस दौरान कुल 21.96 लाख करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। ट्रांजैक्शन की संख्या में सालाना आधार पर 33% की बढ़ोतरी हुई है।
वहीं, इसके जरिए ट्रांसफर हुई अमाउंट में 20% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले यानी फरवरी 2024 में 1210 करोड़ ट्रांजैक्शन के जरिए 18.28 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ था। वहीं, इस महीने 3 मार्च तक करीब 39 लाख UPI ट्रांजैक्शन हुए, इसके जरिए 1050 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर गई।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
4. नया एपल आईपैड एयर लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹59,900: M3 चिप के साथ एपल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स; अपग्रेडेड आईपैड-11 और मैजिक कीबोर्ड भी पेश

टेक कंपनी एपल ने भारत में नया आईपैड एयर 2025 एडिशन लॉन्च कर दिया है। 7th जनरेशन आईपैड एयर को 11 इंच और 13 इंच डिस्प्ले ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। इसमें पिछले M1 चिपसेट वाले आईपैड के मुकाबले 35% ज्यादा पावरफुल चिपसेट, 60% तेज न्यूरल इंजन और 40% फास्टर ग्राफिक परफॉमेंस मिलेगी।
इसके साथ ही एपल ने 11th जनरेशन आईपैड को अपग्रेड के साथ लॉन्च किया है। अपग्रेडेड आईपैड में A16 बायोनिक चिपसेट और 128GB का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। कंपनी ने नया मैजिक कीबोर्ड भी लॉन्च किया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
5. पोस्ट ऑफिस RD पर आसानी से मिलता है लोन:कर्ज की ब्याज दर भी कम रहती है, जानें इसको लेकर क्या हैं नियम

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश करके आप आसानी से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आप इसमें हर महीने एक निश्चित रकम डालते रहें और 5 साल बाद मैच्योर होने पर आपके हाथ में बड़ी रकम होगी।
इतना ही नहीं बीच में पैसों की जरूरत पड़ने पर आप बिना RD तुड़वाए इस पर लोन भी ले सकते है। इसमें पर्सनल लोन की तुलना में कम ब्याज पर लोन मिलता है। यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस RD पर लोन लेने की नियम और शर्तों के बारे में बता रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

