RBI ने रेपो रेट घटाया, एफडी पर दरें कम होंगी:  अभी देश के बड़े बैंकों में मिल रहा 7.25% तक ब्याज, देखें 5 बड़े बैंकों के इंटरेस्ट रेट
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

RBI ने रेपो रेट घटाया, एफडी पर दरें कम होंगी: अभी देश के बड़े बैंकों में मिल रहा 7.25% तक ब्याज, देखें 5 बड़े बैंकों के इंटरेस्ट रेट

Spread the love


मुंबई15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ये इमेज एआई जनरेटेड है। - Dainik Bhaskar

ये इमेज एआई जनरेटेड है।

भारतीय रिजर्व बैंक यानी, RBI ने शुक्रवार को रेपो रेट में 0.25% की कटौती की है। इससे आने वाले दिनों में लोन सस्ते हो सकते हैं, लेकिन फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें घट सकती है। अगर आप एफडी करने का प्लान बना रहे हैं तो ये सही समय हो सकता है।

FD कराते समय 3 बातों का रखें ध्यान

सही टेन्योर चुनना जरूरी: FD में निवेश करने से पहले उसके टेन्योर (अवधि) को लेकर सोच-विचार करना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर निवेशक मेच्योरिटी से पहले विड्रॉल करते हैं, तो उन्हें पेनल्टी लगती है। FD मेच्योर होने से पहले उसे ब्रेक करने पर 1% तक की पेनल्टी देनी पड़ेगी।

एक ही FD में न लगाएं पूरा पैसा: यदि आप किसी एक बैंक में FD में 10 लाख रुपए का निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो इसकी जगह 1 लाख रुपए की 8 FD और 50 हजार रुपए की 4 FD में निवेश करें। इससे बीच में पैसों की जरूरत पड़ने पर आप कोई एक एफडी तुड़वा सकते हैं। बाकी एफडी सेफ रहेंगी।

5 साल की FD पर मिलती है टैक्स छूट: 5 साल की FD को टैक्स सेविंग्स FD कहा जाता है। इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत आप अपनी कुल आय से 1.5 लाख रुपए की कटौती का दावा कर सकते हैं। हालांकि, ये फायदा केवल पुरानी टैक्स रिजीम में मिलता है।

FD के तीन फायदे:

1. FD पर कम ब्याज पर लोन: इमरजेंसी में जरूरत पड़ने पर आप अपनी FD पर लोन भी ले सकते हैं। इसके तहत FD की वैल्यू का 80-90% तक लोन मिल सकता है। मान लीजिए आपकी 1.5 लाख रुपए की एफडी है तो आपको 1 लाख 35 हजार रुपए लोन मिल सकता है।

2. FD पर ले सकते हैं क्रेडिट कार्ड: ज्यादातर बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर क्रेडिट कार्ड देते हैं। बैंक में FD की रकम का 75-85% तक क्रेडिट लिमिट वाला कार्ड मिल सकता है। ऐसा ऑफर उन लोगों के लिए अच्‍छा है, जिनका कोई क्रेडिट स्‍कोर नहीं है या कम है।

3. रिस्क नहीं, रिटर्न की गारंटी: FD का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको निवेश की शुरुआत में ही पता होता है कि मैच्योरिटी पर आपको कितना पैसा मिलेगा। इसमें कोई जोखिम नहीं है। किसी भी स्थिति में न तो उससे ज्यादा पैसा मिलता है और न ही कम।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *