RMPSU: एलएलबी तृतीय सेमेस्टर परीक्षा अब 12 फरवरी को, पेपर कम निकलने पर हुआ था एग्जाम स्थगित
होम

RMPSU: एलएलबी तृतीय सेमेस्टर परीक्षा अब 12 फरवरी को, पेपर कम निकलने पर हुआ था एग्जाम स्थगित

Spread the love


LLB third semester exam now on 12th February

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) की एलएलबी तृतीय सेमेस्टर के “भारतीय साक्ष्य अधिनियम” पेपर की परीक्षा अब 12 फरवरी को होगी। 5 फरवरी को पर्चे कम होने के चलते एलएलबी तृतीय सेमेस्टर के रेगुलर विद्यार्थियों की “भारतीय साक्ष्य अधिनियम” पेपर स्थगित कर दी गई थी।

Trending Videos

5 फरवरी को दूसरी पाली की परीक्षा सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक एलएलबी तृतीय सेमेस्टर की रेगुलर और पूर्व परीक्षार्थियों की परीक्षा थी। इनमें रेगुलर के 1200 परीक्षार्थियों की संख्या है। परीक्षा केंद्रों पर रेगुलर परीक्षार्थियों की संख्या के सापेक्ष सीलबंद पैकेट में प्रश्न पत्र कम निकले। इसके बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई। 

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव ने बताया कि मॉडरेशन के दौरान त्रुटिवश से टाइटल पेपर अदल-बदल गए थे। ऐसे में रेगुलर विद्यार्थियों के लिए प्रश्न पत्र कम छपे, जबकि पूर्व और पुनर्परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न पत्र ज्यादा छप गए थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *