रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन ग्रेड 3 सीबीटी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह पेपर दिया था वह रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि आरआरबी ने इस परीक्षा की 6 जनवरी को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी जिस पर उम्मीदवारों ने 11 जनवरी 2025 तक आपत्ति दर्ज कराई थी। उन्हीं आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल रिजल्ट तैयार किया गया है। रेलवे भर्ती बोर्ड इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 8052 रिक्तियों को भरना है।
इन तारीखों में आयोजित हुई थी परीक्षा
आरआरबी ने टेक्नीशियन ग्रेड 3 का एग्जाम 20 से 30 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया था। इस दौरान यह परीक्षा 23, 24, 26, 27, 28, 29 और 30 दिसंबर को आयोजित की थी। इस परीक्षा में जो भी कैंडिडेट बैठे थे वह रिजल्ट चेक कर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
टीएसपीएससी एक्सटेंशन ऑफिसर रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट देखें रिजल्ट
RRB Technician Grade 3 Result Out: How To check?
रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही उम्मीदवारों को आरआरबी तकनीशियन ग्रेड 3 परिणाम से जुड़ा लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
अब एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी।
कैंडिडेट अब अपना नाम और रोल नंबर सर्च करने के लिए Ctrl+F दबाएं और अपना नाम सर्च कर लें।
भविष्य के संदर्भ को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
क्या है आगे की प्रक्रिया?
इस परीक्षा में जो उम्मीदवार पास हो जाएंगे वह आगे दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। आरआरबी की ओर से जल्द ही इसकी जानकारी रीजनल वेबसाइट्स र जारी की जाएगी। दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले दिन आरआरबी के अधिकार क्षेत्र में स्थित नामित रेलवे अस्पतालों में चिकित्सा परीक्षा के लिए भेजा जाएगा।