Sachin Sanghvi sexual harassment case Victim lawyer statement | सचिन सांघवी यौन उत्पीड़न मामला, पीड़िता के वकील का बयान: कहा- न्याय पाने के लिए प्रयासरत हैं, मीडिया से की जिम्मेदारी से रिपोर्टिंग की अपील
मनोरंजन

Sachin Sanghvi sexual harassment case Victim lawyer statement | सचिन सांघवी यौन उत्पीड़न मामला, पीड़िता के वकील का बयान: कहा- न्याय पाने के लिए प्रयासरत हैं, मीडिया से की जिम्मेदारी से रिपोर्टिंग की अपील

Spread the love


17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर सचिन सांघवी पर 19 साल की एक लड़की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़िता के वकील निशांत जौहरी ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा वे न्याय पाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत हैं। साथ ही मीडिया से अपील की है कि जब तक मामला अदालत में चल रहा है, तब तक खबरें जिम्मेदारी और सावधानी के साथ प्रकाशित करें।

वकील निशांत जौहरी ने कहा, हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर कानूनी उपाय अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि यह मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए इस समय हम कोई और टिप्पणी नहीं करेंगे। साथ ही हम मीडिया से अपील करते हैं कि वे रिपोर्टिंग में संवेदनशीलता और विवेक का प्रयोग करें और पीड़िता की गरिमा, गोपनीयता और भावनात्मक भलाई का ध्यान रखें।

पीड़िता के वकील निशांत जोहरी।

पीड़िता के वकील निशांत जोहरी।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह फरवरी 2024 में सचिन सांघवी के संपर्क में आई थी। उन्होंने उसे इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजा था। दोनों में बातचीत होने लगी फिर सचिन ने उसे अपने स्टूडियो में बुलाया, जहां उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा और कई मौकों पर उसका यौन उत्पीड़न किया।

हालांकि, म्यूजिक कंपोजर के वकील आदित्य मिठे ने इन आरोपों का खंडन किया है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार मिठे ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- मेरे क्लाइंट के खिलाफ एफआईआर में लगाए गए आरोप बिल्कुल निराधार हैं। इस मामले में कोई दम नहीं है। मेरे क्लाइंट को पुलिस द्वारा हिरासत में लेना गैरकानूनी था और इसलिए उन्हें तुरंत जमानत पर रिहा कर दिया गया।

वहीं, सचिन ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। उनका ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवट है। उनके म्यूजिक कंपोजर पार्टनर जिगर ने भी इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

बता दें कि सचिन-जिगर बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक कंपोजर जोड़ी में से एक हैं। दोनों ने साथ मिलकर कई सुपरहिट गाने बनाया हैं। हाल ही रिलीज हुआ फिल्म ‘थम्मा’ में भी इस जोड़ी ने संगीत दिया है। पिछले साल ‘स्त्री-2’ के लिए इनका बनाया गाना आज की रात बड़ी हिट रही थी।

सचिन-जिगर बॉलीवुड के अलावा गुजराती इंडस्ट्री के लिए भी काम करते हैं।

सचिन-जिगर बॉलीवुड के अलावा गुजराती इंडस्ट्री के लिए भी काम करते हैं।

साल 2009 में अपना करियर शुरू करने वाली इस जोड़ी ने 60 से अधिक हिंदी फिल्मों के लिए म्यूजिक दिया है। इनमें फालतू, शोर इन द सिटी, ओह माई गॉड, एबीसीडी, शुद्ध देसी रोमांस, बदलापुर, हिंदी मीडियम, राब्ता, स्त्री, भेड़िया, मुंज्या जैसी फिल्में शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *