Shahrukh Khan could have been a part of Hum Saath Saath… | ‘हम साथ साथ हैं’ का हिस्सा हो सकते थे शाहरुख: सूरज बड़जात्या बोले- सैफ के रोल के लिए पहले उन्हें अप्रोच किया था
मनोरंजन

Shahrukh Khan could have been a part of Hum Saath Saath… | ‘हम साथ साथ हैं’ का हिस्सा हो सकते थे शाहरुख: सूरज बड़जात्या बोले- सैफ के रोल के लिए पहले उन्हें अप्रोच किया था

Spread the love


12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डायरेक्टर सूरज बड़जात्या फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में शाहरुख खान को कास्ट करना चाहते थे। हालांकि बाद में बात नहीं बनी और उन्होंने उस रोल में सैफ अली खान को कास्ट किया।

सूरज ने कहा, ‘कई साल पहले हम सैफ वाले रोल के बारे में बात कर रहे थे। यह बहुत पुरानी बात है।’ सूरज ने यह खुलासा बॉलीवुड बबल के इंटरव्यू में किया।

शूटिंग के दौरान घबराए हुए थे सैफ अली खान

सूरज बड़जात्या ने कुछ समय पहले कहा था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान बहुत घबराए हुए थे। उस वक्त सैफ अपने करियर में बुरे फेज से गुजर रहे थे। सूरज ने कहा था, ‘जब फिल्में नहीं चलतीं तो एक्टर्स थोड़ा हिल जाते हैं। इस कारण सैफ भी घबरा जाते थे। पहली बार उन्होंने इतना बड़ा किरदार निभाया था, वह भी इतने बड़े एक्टर्स के साथ। वे बहुत प्रेशर में रहते थे, बहुत मेहनत करते थे। स्क्रिप्ट की लाइन्स को बार-बार दोहराते थे।’

शूटिंग के डर से रात में सोते नहीं थे सैफ

सूरज ने बताया था कि ‘सुनो जी दुल्हन’ गाने की शूटिंग के दौरान, सैफ को महेश ठाकुर और आलोक नाथ की एक्टिंग करनी थी। इस वजह से सैफ पूरी रात सो नहीं पाए थे। सूरज ने कहा था, ‘मैंने अमृता (सैफ की पहली पत्नी) से पूछा था कि वह सही से दोनों स्टार्स की एक्टिंग क्यों नहीं कर पा रहे हैं। तब अमृता ने बताया कि सैफ पूरी रात सोते ही नहीं हैं, शीशा देखते हैं और सोचते रहते हैं कि वे यह सब कैसे करेंगे।

तब मैंने अमृता से कहा कि वे सैफ को कुछ दवा दें और उन्हें सुला दें। फिर अगले दिन सैफ का एक बदला हुआ अवतार देखने को मिला और एक ही टेक में उन्होंने पूरा शॉट दिया।’

बॉक्स ऑफिस पर हिट थी फिल्म

1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में सलमान खान, करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे, तब्बू जैसे कलाकार थे। 19 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 81.71 करोड़ की कमाई की थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *