
आजाद की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झिंझाना क्षेत्र के गांव पुरमाफी में किसान आजाद (50) का खेत में गोली लगा हुआ शव मिला। शव के निकट तमंचा पड़ा था। पुलिस का कहना है कि किसान ने आत्महत्या की है। उस पर बैंक और समिति का कर्ज था, जिससे परेशान होकर वह शराब भी पीने लगा था। किसान की मौत से परिजनों में गम का माहौल है और गांव में शोक छाया हुआ है।