Shuklaganj: मांझे से जख्मी हुआ दुर्लभ प्रजाति का अफ्रीकन गिद्ध, कानपुर   चिड़ियाघर भेजा गया
होम

Shuklaganj: मांझे से जख्मी हुआ दुर्लभ प्रजाति का अफ्रीकन गिद्ध, कानपुर चिड़ियाघर भेजा गया

Spread the love


Shuklaganj: Rare African vulture injured by a kite string, sent to Kanpur zoo

घायल गिद्ध को दिखाते युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नगर के चंपापुरवा मोहल्ले में मंगलवार को दुर्लभ प्रजाति का सफेद अफ्रीकन गिद्ध मिला है। यह जख्मी हालत में है। जख्म मांझे के कटे का लग रहा है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गिद्ध को कानपुर चिड़ियाघर भेज दिया है। चंपापुरवा मोहल्ले के राजीवनगर खंती के पास मंगलवार को पेड़ पर बैठा सफेद रंग का गिद्ध अचानक जमीन पर आ गिरा।

Trending Videos

मोहल्ले के दिलशाद और गुलजार पहुंचे और घायल गिद्ध को ले आए। गुलजार ने बताया कि गिद्ध के बाईं ओर का पंख घायल है। जख्म पतंग के मांझे से कटा लग रहा है। गिद्ध की ऊंचाई करीब दो फीट है, जबकि पंख समेत लंबाई करीब डेढ़ मीटर है।

वन दरोगा केपी वर्मा ने बताया कि गिद्ध देखने में अफ्रीका महाद्वीप क्षेत्र का बताया जा रहा है। यह कई हजार किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। सफेद गिद्ध भारत में कम मिलते हैं। वन विभाग ने गिद्ध को कानपुर चिड़ियाघर को सौंप दिया। वहीं, चिड़ियाघर के रेंजर नवेद इकराम ने बताया कि गंगा घाट से आया गिद्ध मिश्र देश के इजिप्ट में पाया जाता है। उपचार के बाद गिद्ध को छोड़ दिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *