Skin tightening home remedies स्किन टाइट करने का सस्ता उपाय
टेक्नोलॉजी

Skin tightening home remedies स्किन टाइट करने का सस्ता उपाय

Spread the love


Skin tightening home remedies: उम्र बढ़ने पर उसका असर सबसे पहले चेहरे पर नजर आने लगता है। ऐसे में चेहरे की त्वचा न केवल ढीली होने लगती है बल्कि फेस पर झुर्रियां भी आने लगती हैं। स्किन को टाइट रखने के लिए लोग महंगे-महंगे एंटी एजिंग प्रोडक्ट (Anti aging treatments) का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके बाद भी मनमुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता है। ये प्रोडक्ट न केवल महंगे होने के चलते सभी की पहुंच से दूर होते हैं बल्कि लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करने से फेस पर कई बार इसके साइड इफेक्ट भी दिखने लगते हैं।

ऐसे में स्किन को यंग बनाए रखने के लिए आप घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। इससे न केवल आपके पैसे बचेंगे बल्कि ब्यूटी प्रोडक्ट होने वाले साइड इफेक्ट से भी आप बच जाएंगे। स्किन से फाइन लाइन्स को दूर करने के लिए आपको कॉर्नस्टार्च (Cornstarch) की जरूरत होगी। इससे न केवल आप एंटी एजिंग क्रीम (Anti aging Cream) की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे, बल्कि इससे फेस का एक्सट्रा ऑयल कम करने और टैनिंग हटाने में भी मदद मिलेगी। आइए जानते हैं इसके बारे में।

कॉर्नस्टार्च से कैसे बनाएं एंटी एजिंग क्रीम? (How to make anti-aging cream from cornstarch)

चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने के लिए लोग अक्सर मार्केट से महंगी क्रीम या सीरम लाकर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप घर पर बड़ी आसानी से कॉर्नस्टार्च के जरिए होममेड एंटी एजिंग क्रीम बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए कप में एक चौथाई हिस्से में कॉर्नस्टार्च लें। इसमें एक अंडे का सफेद भाग मिलाएं। इसके साथ ही इसमें दो चम्मच दूध डालकर मिक्स कर लें। इसे आप चेहरे पर लगाएं। करीब आधे घंटे बाद फेस वॉश कर लें। हफ्ते में दो बार ये नुस्खा अपना सकते हैं।

कॉर्नस्टार्च से कैसे बनाएं ब्रॉन्जर? (How to Make Bronzer With Cornstarch)

मेकअप के दौरान ब्रॉन्जर की जरूरत पड़ती है। आप कॉर्नस्टार्च से घर में ब्रॉन्जर भी बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए 1 चम्मच कॉर्नस्टार्च में 2 चम्मच दालचीनी पाउडर डालें। इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। आपका होममेड ब्रॉन्जर तैयार है।

ऑयली स्किन और टैनिंग से मिलेगा छुटकारा

कॉर्नस्टार्च के जरिए ऑयली स्किन और टैनिंग से भी आपको छुटकारा मिल सकता है। चेहरे से एक्सट्रा ऑयल कम करने के लिए कॉर्नस्टार्च को पाउडर की तरह इस्तेमाल करें। इसके लिए कॉर्नस्टार्च को मेकअप ब्रश की मदद चेहरे पर लगाएं। इससे फेस ऑयल फ्री नजर आएगा। चेहरे से टैनिंग हटाने के लिए आप 1 चम्मच कॉर्नस्टार्च में 1 चम्मच दही मिलाएं। इसके बाद में इसमें 10 बूंद गुलाब जल मिक्स करें। पेस्ट को फेस पर लगाएं और सूखने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।





Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *