‘संदेशे आते हैं’, ‘अभी मुझमें कहीं’, ‘तुमसे मिलके दिल का’ और ‘दीवाना है ये मन’ जैसे कई धमाकेदार गानों को अपनी आवाज दे चुके सिंगर सोनू निगम आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने 90 के दशक की फिल्मों से लेकर अब तक की कई मूवीज में गानों को अपनी आवाज दी है। साल 1998 में रिलीज हुई शाहरुख खान की मूवी ‘दिल से’ के गाने ‘सतरंगी रे’ को भी सोनू निगम ने ही गाया था। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने इससे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया और बताया कि यह सॉन्ग गाना उनके लिए कितना मुश्किल था।
सोनू निगम ने शेयर किया किस्सा
‘दिल से’ फिल्म में शाहरुख खान के साथ मनीषा कोइराला की जोड़ी नजर आई थी। दोनों को लोगों ने काफी पसंद किया। इसके साथ ही इस मूवी के गाने ‘छैया छैया’, ‘जिया जले’, ‘सतरंगी रे’ भी काफी हिट हुए थे। कुछ सॉन्ग तो आज भी लोगों की जुबान पर सुनने को मिल जाएंगे। अब आर्टियम अकादमी ने सोशल मीडिया पर सोनू निगम का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिंगर अपने गाए हुए गाने ‘सतरंगी रे’ को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
सोनू निगम ने गाने से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए कहा, “जब मैं सतरंगी रे कर रहा था, तो मुझे पता था कि यह गाना शाहरुख खान के लिए है, लेकिन ऐसा गाना पहले कभी आया ही नहीं था। मेरे लिए उन शब्दों को समझना अधिक जरूरी था, जो गुलजार साहब ने लिखे थे। हल्का-हल्का उन्स हुआ, अभी ‘उन्स’ क्या होता है। गुलजार साहब तो गुलजार साहब ही हैं। वह सबसे मुश्किल शब्द ढूंढेंगे और उसे अपने गाने में डालेंगे।”
इसके आगे उन्होंने कहा कि मुझे लगता है मुझसे पहले इसे श्रीनिवास भाई ने गाया था। उस समय मैं 23 या 24 साल का था। कच्ची आवाज और उस समय मैं अपनी आवाज को ही समझने की कोशिश कर रहा था। मैं अपनी आवाज को उस तरह मोटा करने की कोशिश कर रहा था। एक पॉइंट में मेरा गला फटना शुरू हो गया था। यहां तक कि डेढ़ घंटे गाने के बाद मेरी आवाज थक गई थी, क्योंकि वह लंबा गाना था और रहमान समझने की कोशिश कर रहे थे कि यहां पर ये होगा, यह पर लंबा रिद्धम काटना है, यहां छोटा।
सोनू ने रहमान से मांगा समय
इसके आगे सिंगर ने कहा, “फिर मैंने बोला रहमान मुझे आधा घंटा दीजिए। मैं बाहर गया और बस थोड़ा सा रियाज़ किया, मैं बस गुरुजी से जुड़ गया। उन्होंने मुझे कुछ छोटी-छोटी बातें सिखाईं, बहुत छोटी-छोटी बातें। मैंने बस अपनी आवाज को आराम दिया और ऐसा करता रहा। आधे घंटे बाद मेरी आवाज वापस आ गई। फिर मैं माइक्रोफोन के पास गया। मुझे लगता है कि थोड़ा रियाज़ और बाकी लोगों ने इसके लिए काम किया और फिर वह हिस्ट्री बन गया।