Today’s Trending Bollywood News LIVE Updates: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर इंडियन सिनेमा में डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। वो भारतीय सिनेमा में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। उनकी पहली फिल्म ‘रॉबिनहुड’ है, जिसमें वो कैमियो करते हुए दिखाई देने वाले हैं। मूवी से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है। वॉर्नर अपने एक्टिंग करियर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फैंस को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। डेविड वॉर्नर ने अपनी पोस्ट में खुलासा किया कि इसे दुनियाभर में 28 मार्च को रिलीज किया जाएगा। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समय रैना को लेकर खबर सामने आ रही है कि दिल्ली का शो कैंसिल हो गया है। सीएनएन 18 की पोस्ट के अनुसार, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के विवादों के बीच समय रैना का शो कैंसिल हो गया है।