Adult Horror Movies: आजकल दर्शकों के बीच हॉरर फिल्मों को देखने का काफी क्रेज बढ़ गया है। मेकर्स भी इस जॉनर की मूवीज बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन क्या आपने हॉरर में एडल्ट फिल्में देखी हैं। अगर नहीं तो चलिए हम आपको 5 ऐसी मूवीज के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप अपने परिवार वालों के साथ वैसे नहीं देख पाएंगे और अकेले देखने की उन्हें आपकी हिम्मत नहीं होगी। ऐसे में आप इन मूवीज को अपने पार्टनर के साथ जरूर देख सकते हैं। इन मूवीज में आपको डर के साथ-साथ रोमांस भी भरपूर देखने को मिलेगा। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।
स्पेशियस (Species)
साल 1995 में रिलीज हुई ये एक धमाकेदार साइंस-फिक्शन थ्रिलर और हॉरर मूवी है। इस मूवी में नताशा हेनस्ट्रिज ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म की कहानी एक साइंटिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सिल नाम की एक आधी-एलियन और आधी-इंसान को बनाती है। सिल लैब से रिहा होने के बाद, एक ऐसे आदमी को खोजने के लिए निकल पड़ती है जो उसे प्रेग्नेंट कर सके। इसके बाद जो होता है वह देखकर आप चौंक जाएंगे। इस मूवी को आईएमडीबी पर 5.9 की रेटिंग मिली हुई है, जिसे प्राइम वीडियो पर आसानी से देखा जा सकता है।
फ्राइडे द 13th (Friday The 13th)
‘फ्राइडे द 13th’ साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म है, जिसमें जेरेड पैडलेकी, डेनिएल पैनाबेकर, आरोन यू, अमांडा रिगेटी, ट्रैविस वैन विंकल और डेरेक मियर्स ने अहम रोल प्ले किया है। फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें कुछ दोस्तों की कहानी देखने को मिलती है, जो क्रिस्टल लेक में वुडलैंड में कैंपिंग करने जाते हैं, लेकिन वहां उनका एक ऐसे शख्स से सामना होता है, जो सभी जान लेना चाहता है। इस मूवी को अकेले नहीं देखा जा सकता और आईएमडीबी पर इसे 5.5 की रेटिंग मिली है, जिसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
ब्लडी मर्डर 2: क्लोजिंग कैंप (Bloody Murder 2: Closing Camp)
साल 2003 में रिलीज हुई यह एक क्राइम हॉरर मूवी है। इसमें कैटी वुड्रूफ, केली गुनिंग और अमांडा मैगेरियन समेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं। इस मूवी की कहानी की बात करें, तो इसमें देखने को मिलता है कि कैंप प्लासिड पाइंस में कुख्यात सीरियल किलर ट्रेवर मूरहाउस की खूनी हत्या को पांच साल बीत चुके हैं और इस सच के बावजूद कि उसका भाई जेसन पहले नकाबपोश हत्यारे का शिकार हो चुका था, ट्रेसी (केटी वुड्रफ) ने अपने भाई के नक्शेकदम पर चलते हुए कैंप काउंसलर बनने का फैसला किया है। इस मूवी को भी प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
Maniac
साल 2012 में रिलीज हुई यह फिल्म एक सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है। इस मूवी को आईएमडीबी पर 6.1 की रेटिंग मिली हुई है। इसमें देखने को मिलता है कि फ्रैंक ज़िटो अपने शिकार का पीछा करता है, उसे मारता है और अपनी मृत मां के बुटीक के लिए उन्हें डरावने मैनेक्विन में बदल देता है। इस मूवी में डर के साथ-साथ कुछ ऐसे सीन भी हैं, जो डार्क नैरेटिव में एक रोमांचक परत जोड़ते हैं। इसे यूट्यूब पर देखा जा सकता है।
प्लेनेट टेरर (Planet Terror)
यह फिल्म एक छोटे शहर में जॉम्बी हमले की कहानी बताती है, जिसमें एक डांसर और उसके पूर्व प्रेमी को जॉम्बी से लड़ना होता है। फिल्म में कुछ एडल्ट सीन भी हैं जो इसे और भी रोमांचक बनाते हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है और इसकी IMDB रेटिंग 7 मिली है।