Splitsvilla-13 winner Jai Dudhan arrested from Mumbai airport in 5cr fraud case | स्प्लिट्सविला-13 विनर जय दुधाने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार: 10 दिन पहले हुई शादी, हनीमून पर जा रहे थे, 5 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप हैं
मनोरंजन

Splitsvilla-13 winner Jai Dudhan arrested from Mumbai airport in 5cr fraud case | स्प्लिट्सविला-13 विनर जय दुधाने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार: 10 दिन पहले हुई शादी, हनीमून पर जा रहे थे, 5 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप हैं

Spread the love


19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्प्लिट्सविला 13 के विनर और बिग बॉस मराठी 3 के रनर अप रहे पॉपुलर इन्फ्लूएंसर जय दुधाने को रविवार को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। जय पर 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। जय की 10 दिन पहले ही शादी हुई है। वो पत्नी के साथ हनीमून के लिए रवाना हो रहे थे, तभी उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि जय दुधाने का कहना है कि उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रिटायर्ड इंजीनियर ने जय दुधाने के खिलाफ 5 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। शिकायत के अनुसार, जय ने अपने परिवार के 4 सदस्यों के साथ मिलकर रिटायर्ड इंजीनियर से ठाणे की 5 कॉमर्शियल दुकानों में इन्वेस्टमेंट करवाया था। उन्हें प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स दिखाए गए, जिसके बाद उन्होंने 4.61 करोड़ में वो दुकानें खरीदीं।

कुछ समय बात शिकायतकर्ता को बैंक से उनकी खरीदी हुईं दुकानों की जब्ती का नोटिस मिला। नोटिस से सामने आया कि जिन दुकानों में उन्होंने पैसे लगाए हैं, वो पहले से ही बैंक में गिरवी रखी हुई थीं। बाद में सामने आया कि इस डील के लिए जय ने फर्जी डॉक्यूमेंट्स इस्तेमाल किए थे।

मुंबई पुलिस के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण माने ने पीटीआई से बातचीत में बताया है कि जय दुधाने को 4 जनवरी को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। जय और उनके परिवार के सभी सदस्यों को भी जांच के दायरे में लिया गया है। फिलहाल जांच जारी है।

जय दुधाने बोले- सभी आरोप बेबुनियाद

गिरफ्तारी के बाद जय दुधाने ने खुद को बेगुनाह बताया है। उनका कहना है कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘मैं हनीमून पर जा रहा था, मेरा भाई, पत्नी, मेरे भाई की पत्नी हम सब विदेश जा रहे थे। मुझे ये भी नहीं पता था कि मेरे नाम पर गिरफ्तारी वारंट या लुक आउट सर्कुलर जारी है। पुलिस ने मुझे बताया कि मैं देश नहीं छोड़ सकता। मैं पुलिस का पूरा सहयोग करूंगा।’

10 दिन पहले हुई है जय दुधाने की शादी

जय दुधाने ने 26 दिसंबर को इन्फ्लूएंसर हर्षला पाटिल से शादी की है। उन्होंने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की कई तस्वीरें पोस्ट की थीं।

जय दुधाने ने एमटीवी स्प्लिट्सविला 13 के विजेता रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस मराठी 3 में भी हिस्सा लिया था, जिसमें वो फर्स्ट रनर अप रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *