4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/27/comp-91_1737975096.gif)
मलयालम सिनेमा के जाने-माने एक्टर मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म एल 2 एम्पुरान का टीजर रिलीज हो गया है। एक्टर अपनी मच अवेटेड फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म का टीजर 26 जनवरी के मौके पर रिलीज हुआ। कोच्चि में एल 2 एम्पुरान का टीजर लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया था। इवेंट में ममूटी स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे। फिल्म के कलाकार और क्रू के अलावा मलयालम इंडस्ट्री के कई लोग इस इवेंट में शामिल हुए थे।
फिल्म लूसिफर का सीक्वल है एल 2 एम्पुरान
यह फिल्म साल 2019 की सुपरहिट फिल्म लूसिफर का सीक्वल है। इस फिल्म का डायरेक्शन पृथ्वीराज सुकुमारन कर रहे हैं। पृथ्वीराज और मोहनलाल फिल्म लूसिफर और ब्रो डैडी के बाद बतौर डायरेक्टर और एक्टर तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं।
![मोहनलाल फिल्म एल 2 एम्पुरान में इस लुक में दिखेंगे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/27/screenshot-2025-01-27-164344_1737976417.png)
मोहनलाल फिल्म एल 2 एम्पुरान में इस लुक में दिखेंगे।
इससे पहले भी साथ काम कर चुके हैं पृथ्वीराज और मोहनलाल
साल 2019 में आई लूसिफर एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में मोहनलाल, पृथ्वीराज, मंजू वारियर, टोविनो थॉमस, विवेक ओबेरॉय समेत कई कलाकार शामिल हैं। फिल्म ब्रो डैडी साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में मोहनलाल, पृथ्वीराज, मीना, कल्याणी प्रियदर्शन ने काम किया हैं।
![मोहनलाल फिल्म लूसिफर में इस लुक में नजर आए थे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/27/comp-12_1737976265.gif)
मोहनलाल फिल्म लूसिफर में इस लुक में नजर आए थे।
27 मार्च 2025 को रिलीज होगी फिल्म
एक्टर मोहनलाल अपनी अपकमिंग फिल्म एल 2 एम्पुरान में भी अपने पुराने किरदार लूसिफर में ही नजर आएंगे। हालांकि मेकर्स ने एक्टर के लुक में कुछ बदलाव किए हैं। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज की जानकारी भी टीजर के वीडियो के साथ शेयर की है। फिल्म एल 2 एम्पुरान 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
![फिल्म जल्द ही पांच भाषाओं में रिलीज हेगी।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/27/screenshot-2025-01-27-162420_1737976476.png)
फिल्म जल्द ही पांच भाषाओं में रिलीज हेगी।
पांच भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म एल 2 एम्पुरान को पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसमें मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी शामिल है। वहीं फिल्म की कहानी को मुरली गोपी ने लिखा है और यह एक पैन इंडिया फिल्म है।