TRP Report This Week: हर हफ्ते गुरुवार को टीवी शो की टीआरपी रिपोर्ट शेयर की जाती है, जिसके बाद यह पता चलता है कि किस शो ने एक हफ्ते में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नंबर 1 का ताज हासिल किया और कौन सा शो टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हुआ। अब इस वीक की रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें काफी बदलाव देखने को मिले हैं। लंबे समय से नंबर वन पर रहने वाला शो ‘उड़ने की आशा’ इस लिस्ट में नीचे आ गया है और ‘अनुपमा’ फिर टॉप पर पहुंच गया है। चलिए जानते हैं कि बाकी के शो का क्या हाल रहा है।
1- अनुपमा (Anupamaa)
राजन शाही का शो ‘अनुपमा’ पिछले कुछ हफ्तों से नंबर 2 पर था, लेकिन अब यह एक बार फिर टॉप पर आ गया है। इस हफ्ते शो ने 2.3 रैंकिंग के साथ नंबर 1 खिताब अपने नाम किया है। शो के हालिया ट्रैक की बात करें, तो इसमें राही और प्रेम की शादी देखने को मिली। हालांकि, इसे लेकर थोड़ी कंट्रोवर्सी भी हुई थी, क्योंकि दोनों ने अपनी शादी में वही कपड़े पहने थे, जो अनुज-अनुपमा ने अपनी शादी में पहने। अब टीआरपी लिस्ट देखने के बाद लग रहा है कि मेकर्स का ये आईडिया काम कर गया।
2- ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
राजन शाही का दूसरा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की रैंकिंग में भी इस बार उछाल देखने को मिला है। पहले यह शो नंबर 3 पर बना हुआ था, लेकिन अब ये एक पायदान ऊपर आ गया है। इस बार टीआरपी लिस्ट में इस शो ने 2.1 रैंकिंग के साथ नंबर 2 पर अपनी जगह बनाई है। इस शो में भी अरमान और अभीरा की नई कहानी देखने को मिल रही है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है।
3- उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)
कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा स्टारर शो ‘उड़न की आशा’ ने पिछले काफी समय से नंबर 1 का खिताब अपने नाम कर रखा था, लेकिन अब यह दो पायदान नीचे खिसक गया है। 2.1 रैंकिंग के साथ इस शो ने नंबर 3 पर अपनी जगह बना ली है। हालांकि, अभी भी यह अपनी रैंकिंग से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को बराबर की टक्कर दे रहा है।
4- झनक (Jhanak)
कृषाल और हिबा स्टारर शो ‘झनक’ टॉप 5 में आ गया है। इस शो ने 1.9 रैंकिंग के साथ चौथे नंबर पर अपनी जगह बना ली है। अब इस शो को लेकर खबर आ रही है कि इसमें लीप आने वाला है और फिर इसमें शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की एंट्री देखने को मिल सकती है।
5- तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भी लंबे समय से टीवी पर राज कर रहा है। सालों बाद भी लोगों के बीच से इसका क्रेज कम नहीं हुआ है और इस बात का सबूत है टीआरपी लिस्ट में इसका टॉप 5 में अपनी जगह बनाना। फ़िलहाल शो में टप्पू और सोनू की शादी का ट्रैक देखने को मिल रहा है। इस वीक इसे 1.9 रैंकिंग मिली है।
इसके अलावा ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ ने छठे स्थान पर, ‘जादू तेरी नजर’ ने 7वें नंबर पर। इस बार टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ टॉप 10 लिस्ट से भी बाहर हो गया है।