UP: इन सात कंपनियों की नमकीन ना खरीदें… सिंथेटिक रंग से हो रही तैयार, FSDA की जांच में खुलासा; बिक्री रोकी
होम

UP: इन सात कंपनियों की नमकीन ना खरीदें… सिंथेटिक रंग से हो रही तैयार, FSDA की जांच में खुलासा; बिक्री रोकी

Spread the love


Namkeen Made With Asafoetida Of Seven Food Industries Fails In Test

नमकीन
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


मथुरा में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने बीते साल सितंबर में 13 नमूने लिए थे। लखनऊ प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट में 10 नमूने असुरक्षित (अधोमानक) मिले हैं।

Trending Videos

विभाग ने संबंधित समस्त खाद्य कारोबारियों को नोटिस भेज दिया गया है। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिन कारोबारियों के खाद्य पदार्थ जांच में असुरक्षित मिले हैं। उसमें अग्रवाल एजेंन्सीज, ट्रांसपोर्ट नगर व सदर बाजार से गोयल नमकीन भंडार, सराय आजमाबाद, श्री बालाजी नमकीन उद्योग, पलवल तथा गोपाल के यहां से नमकीन के नमूनों में निषिद्ध टाट्राजीन रंग पाए गए हैं।

इसके संबंध में खाद्य कारोबारियों ने नोटिस के जवाब में उक्त खाद्य नमकीन को असुरक्षित मानते हुए आरोप स्वीकार कर लिया है। कथित नमूनों की पुनः जांच कराने की अपील की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *