{“_id”:”67bc3b0bdad18ecf6b072132″,”slug”:”up-second-shift-examination-started-information-about-cheating-found-in-sultanpur-dios-arrived-hurriedly-2025-02-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: कड़ी निगरानी में शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा, दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 14 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से होती रही निगरानी। – फोटो : amar ujala
विस्तार
यूपी बोर्ड परीक्षा सोमवार से कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई। प्रयागराज को छोड़कर पहले दिन पूरे प्रदेश में परीक्षा का आयोजन किया गया। एसटीएफ व खुफिया इकाइयां भी परीक्षा को लेकर सतर्क रहीं। इसकी वजह से पहले दिन ही दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 14 लोग पकड़े गए जबकि विभिन्न जिलों में नौ नकलची पकड़े गए।
Trending Videos
वहीं, माध्यमिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने अलग-अलग मंडलों में परीक्षा का पर्यवेक्षण किया। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा व वित्त दीपक कुमार ने राजधानी लखनऊ के केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का भी पर्यवेक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि बोर्ड के टोल फ्री नंबर 1800-180-5310 तथा 1800-180-5312 पर परीक्षार्थियों की समस्याओं, जिज्ञासाओं का समाधान किया जाए।
छात्रों को मनोवैज्ञानिक सहयोग दिया जाए। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसी तरह राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में 54 कंप्यूटर से पूरे प्रदेश के परीक्षा केंद्रों की निगरानी की गई। जहां भी किसी तरह की शंका होती, वहां के प्रभारी को फोन पर आवश्यक निर्देश दिए जाते। सुल्तानपुर में एक केंद्र पर कुछ छात्रों को नकल कराने की शिकायत की गई। कंट्रोल रूम ने तुरंत वहां के डीआईओएस को मौके पर भेजे। हालांकि ऑनलाइन निगरानी में इसके कोई प्रमाण नहीं मिले। वहीं कई छात्रों ने कंट्रोल रूम में फोन पर अपने प्रवेश पत्र व विषयों में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। इस अवसर पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. महेंद्र देव, अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय द्विवेदी, प्रभारी कंट्रोल रूम विवेक नौटियाल उपस्थित थे।
परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में सुबह 8.30 से 11.45 तक और द्वितीय पाली दोपहर 02 से 5.15 बजे तक आयोजित हुई। पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी तथा इंटर की सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में हाईस्कूल के हेल्थकेयर तथा इंटर के हिंदी व सामान्य हिंदी विषयों की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि जो पढ़ा था वो ही आया। पेपर अच्छा हुआ है।
Spread the love {“_id”:”67aa9093ef82ce1b5f00d504″,”slug”:”iit-suicide-studies-not-even-start-ankit-gave-up-wrote-three-page-suicide-note-these-students-also-left-world-2025-02-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IIT Suicide: पढ़ाई शुरू भी नहीं हुई…हार गया अंकित, तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा, ये छात्र भी छोड़ चुके हैं दुनिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} iit student suicide case – फोटो : amar ujala विस्तार दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी, आईआईटी दिल्ली एमएससी से करने के बाद आईआईटी कानपुर में केमिस्ट्री से […]
Spread the love {“_id”:”67a2ce842336b2915c07f690″,”slug”:”up-news-big-accident-on-delhi-saharanpur-highway-car-collides-with-parked-truck-many-youths-die-2025-02-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार; तीन युवकों की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} Saharanpur road accident – फोटो : अमर उजाला विस्तार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे […]
Spread the love 1 of 6 Murder Of Guard – फोटो : amar ujala कानपुर महाराजपुर में हुई चौकीदार की हत्या के मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। चौकीदार के परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पहले पिता ने फोन कर बताया था कि साथ में काम करने वाले कुलदीप व उसके साथी से किसी […]