UP: कड़ी निगरानी में शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा, दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 14 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े
होम

UP: कड़ी निगरानी में शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा, दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 14 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े

Spread the love


UP: Second shift examination started, information about cheating found in Sultanpur; DIOS arrived hurriedly

राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से होती रही निगरानी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


यूपी बोर्ड परीक्षा सोमवार से कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई। प्रयागराज को छोड़कर पहले दिन पूरे प्रदेश में परीक्षा का आयोजन किया गया। एसटीएफ व खुफिया इकाइयां भी परीक्षा को लेकर सतर्क रहीं। इसकी वजह से पहले दिन ही दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 14 लोग पकड़े गए जबकि विभिन्न जिलों में नौ नकलची पकड़े गए।

Trending Videos

वहीं, माध्यमिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने अलग-अलग मंडलों में परीक्षा का पर्यवेक्षण किया। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा व वित्त दीपक कुमार ने राजधानी लखनऊ के केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का भी पर्यवेक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि बोर्ड के टोल फ्री नंबर 1800-180-5310 तथा 1800-180-5312 पर परीक्षार्थियों की समस्याओं, जिज्ञासाओं का समाधान किया जाए।

छात्रों को मनोवैज्ञानिक सहयोग दिया जाए। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसी तरह राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में 54 कंप्यूटर से पूरे प्रदेश के परीक्षा केंद्रों की निगरानी की गई। जहां भी किसी तरह की शंका होती, वहां के प्रभारी को फोन पर आवश्यक निर्देश दिए जाते। सुल्तानपुर में एक केंद्र पर कुछ छात्रों को नकल कराने की शिकायत की गई। कंट्रोल रूम ने तुरंत वहां के डीआईओएस को मौके पर भेजे। हालांकि ऑनलाइन निगरानी में इसके कोई प्रमाण नहीं मिले। वहीं कई छात्रों ने कंट्रोल रूम में फोन पर अपने प्रवेश पत्र व विषयों में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। इस अवसर पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. महेंद्र देव, अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय द्विवेदी, प्रभारी कंट्रोल रूम विवेक नौटियाल उपस्थित थे।

परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में सुबह 8.30 से 11.45 तक और द्वितीय पाली दोपहर 02 से 5.15 बजे तक आयोजित हुई। पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी तथा इंटर की सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में हाईस्कूल के हेल्थकेयर तथा इंटर के हिंदी व सामान्य हिंदी विषयों की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि जो पढ़ा था वो ही आया। पेपर अच्छा हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *