UP: खुद को बताया ओमान का हाई कमिश्नर…दिखाए बड़े-बड़े सपने, केएस राणा की गिरफ्तारी से सकते में कारोबारी
होम

UP: खुद को बताया ओमान का हाई कमिश्नर…दिखाए बड़े-बड़े सपने, केएस राणा की गिरफ्तारी से सकते में कारोबारी

Spread the love


गाजियाबाद में प्रो. केएस राणा की गिरफ्तारी के बाद से कारोबारी जगत सकते में हैं। क्योंकि खुद को हाई कमिश्नर बताने पर कारोबारियों ने उनका जगह स्वागत किया था। राणा ने भी कारोबारियों को निवेश और फूड पार्क आदि प्रोजेक्ट का सपना दिखाया था।


KS Rana arrested in Ghaziabad for claiming to be High Commissioner of Oman

प्रो. केएस राणा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


ओमान का हाई कमिश्नर बताकर वीआईपी प्रोटोकॉल लेने के आरोप में गाजियाबाद पुलिस ने आगरा निवासी प्रोफेसर केएस राणा को गिरफ्तार कर लिया है। उसने बीते साल सितंबर में आगरा आने पर कई संस्थाओं से अपना सम्मान कराया था। यही नहीं, सम्मान समारोह में शहर के उद्यमियों को यह झांसा दिया था कि वह आगरा में ओमान समेत 7 खाड़ी देशों से निवेश कराएगा। आगरा में फूड पार्क खुलवाएगा।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *