गाजियाबाद में प्रो. केएस राणा की गिरफ्तारी के बाद से कारोबारी जगत सकते में हैं। क्योंकि खुद को हाई कमिश्नर बताने पर कारोबारियों ने उनका जगह स्वागत किया था। राणा ने भी कारोबारियों को निवेश और फूड पार्क आदि प्रोजेक्ट का सपना दिखाया था।

प्रो. केएस राणा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
