UP: चाय पीने के लिए भाई को जगाने पहुंची बहन, कमरे के अंदर का नजारा देख निकल गई चीख; परिवार में मचा कोहराम
होम

UP: चाय पीने के लिए भाई को जगाने पहुंची बहन, कमरे के अंदर का नजारा देख निकल गई चीख; परिवार में मचा कोहराम

Spread the love


young man died by hanging himself in Jaunpur

घटनास्थल पर मौजूद लोग व मृतक की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जौनपुर जिले के जफराबाद कस्बे के नासही मोहल्ले में एक 32 वर्षीय शख्स ने अपने कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं व्यक्ति की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है। 

Trending Videos

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार कस्बे के नासही मोहल्ले निवासी मनोज कुमार सोनी उर्फ बबलू पुत्र स्व. ओमप्रकाश सेठ सोमवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह उसकी छोटी बहन पूजा जब उसे चाय देने के लिए जगाने गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। बाहर से आवाज लगाने पर दरवाजा नहीं खुला तो उसने अपनी मां उषा देवी और अपने भाई दुर्गेश सेठ को इसकी सूचना दी।

 

दरवाजा खुलते ही मची चीख- पुकार

काफी देर तक दरवाजा पीटने के बाद भी अंदर से नहीं खुला। इसी बीच पड़ोसियों की भीड़ जुट गई। इस दौरान अनहोनी की आशंका में दरवाजे को धक्का देकर खोला गया तो देखा कि मनोज का शव पंखे के सहारे लटक रहा था। यह देख सभी के होश उड़ गए। घरवालों में चीख- पुकार मच गई। इसी बीच पुलिस भी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची। 

तीन दिन पहले पत्नी को मायके पहुंचाने गया था शख्स

जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीन दिन पहले ही युवक अपनी पत्नी मान्यता वर्मा को छोड़ने शाहगंज अपनी ससुराल गया था और सोमवार की शाम को ही ससुराल से लौटा था। मृतक के तीन बच्चे हैं। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव का कहना है कि मृतक के छोटे भाई दुर्गेश से तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *