
मृतक का फाइल फोटो व लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जाम लगाती भीड़।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के थाना डाैकी की कबीस पुलिस चाैकी में बृहस्पतिवार दोपहर को आटा चक्की मालिक केदार सिंह (52) की माैत हो गई। उनको धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के मामले में चार पुलिसकर्मी पूछताछ के लिए पकड़कर लाए थे। परिजन का आरोप है कि पुलिस ने चाैकी में थर्ड डिग्री दी। मुंह में कपड़ा ठूंसकर पीटा।