UP: झाड़ियों में छिपकर पुलिस पर की फायरिंग, पकड़ा गया तो गिड़गिड़ाते हुए बोला- गलती हो गई माफ कर दीजिए
होम

UP: झाड़ियों में छिपकर पुलिस पर की फायरिंग, पकड़ा गया तो गिड़गिड़ाते हुए बोला- गलती हो गई माफ कर दीजिए

Spread the love


criminal arrested after shot in police encounter in Ghazipur

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद और भांवरकोल की संयुक्त पुलिस टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी व वांछित बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद किया है। 

Trending Videos

यह है मामला

थानाध्यक्ष भांवरकोल मय टीम माढूपुर तिराहे पर चेकिंग कर रही थे। पखनपुरा की तरफ से एक बाइक पर एक व्यक्ति हेलमेट पहने हुए चला आ रहा था। जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास करके तेजी से मुहम्मदाबाद की तरफ भागने लगा। थानाध्यक्ष ने आर टी सेट को सूचना देते हुए उसका पीछा किया और दूरभाष प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद को सूचना दी, जो पहले से क्षेत्र में थे। 

प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद द्वारा जयनगर तिराहे के पास उक्त संदिग्ध की घेराबंदी की गई। खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाश ने झाड़ियों की तरफ छिपकर पुलिस टीम को निशाना बनाते हुए जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में फायर किया तो बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। 

 

बदमाश ने पुलिस से लगाई गुहार          

घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी मुहम्मदाबाद भेजा गया। इसके बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई में पुलिस जुटी। पूछताछ के दौरान उक्त बदमाश ने अपना नाम महेश चौधरी (26) पुत्र भगवान चौधरी निवासी वीरपुर थाना भांवरकोल बताया। कहा कि साहब मैं थाना भांवरकोल से  मुकदमे में वांछित हूं। पकड़े जाने के डर से भाग रहा था। गलती हो गई माफ कर दीजिए।







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *