UP: पति के अवैध संबंध तो पत्नी करती है चोरी…थाने पहुंचा दंपती, पुलिस ने मंगवाई भागवत गीता; फिर ऐसे बनी बात
होम

UP: पति के अवैध संबंध तो पत्नी करती है चोरी…थाने पहुंचा दंपती, पुलिस ने मंगवाई भागवत गीता; फिर ऐसे बनी बात

Spread the love


The police made the couple take an oath on the Bhagavad Gita

दंपती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में शक की वजह से पति-पत्नी में विवाद का मामला शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। काउंसिलिंग में वे एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे। कसम खाने की बात कहने पर पुलिस ने भागवत गीता मंगाई। दोनों ने गीता पर हाथ रखकर कसम खाई और समझौता कर लिया।

Trending Videos

काउंसलर ने शनिवार को दंपती को काउंसिलिंग के लिए बुलाया था। पत्नी ने पति पर अन्य महिला से संबंध होने का आरोप लगाया। पति ने पत्नी पर आठ लाख रुपये के जेवरात छिपाने का आरोप लगाया। पत्नी ने कहा कि पति कसम खा ले तो उसे विश्वास हो जाएगा। पति तैयार हो गया।

पुलिसकर्मी तुरंत भागवत गीता लेकर आए। पत्नी ने पहले कसम खाई कि उसने जेवरात नहीं चुराए। पति ने भी दूसरी महिला से ना मिलने और शराब छोड़ने की शपथ ली। इस पर दोनों में समझौता हो गया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *