{“_id”:”67ae05c39cc0b84fc9084540″,”slug”:”e-rickshaw-driver-dies-in-collision-with-pickup-in-amethi-four-female-devotees-injured-2025-02-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: पिकअप की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत… चार महिला श्रद्धालु घायल, जगदीशपुर-अयोध्या हाईवे पर हुआ हादसा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
यूपी के अमेठी में जगदीशपुर-अयोध्या हाईवे पर पिकअप की टक्कर से ई रिक्शा पलट गया। हादसे में चालक की मौत हो गई और चार महिलाएं जख्मी हो गईं। ई रिक्शा चालक महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं को घर छोड़ने जा रहा था।
Trending Videos
अयोध्या जिले के पूरबगांव सिधौना निवासी मायावती तिवारी (50), राधिका देवी (54) गांव की रहने वाली एक अन्य महिला और सुल्तानपुर जिले के हलियापुर थानाक्षेत्र के दत्ता का पुरवा गांव निवासी उमा पांडेय (40) प्रयागराज संगम स्नान करने गई थी।
महताब आलम का ई रिक्शा बुक करवाया था
बुधवार को गंगा स्नान के बाद वापस लौटने पर घर जाने के लिए उन्होंने जगदीशपुर कस्बे से भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के पूरब गांव निवासी महताब आलम का ई रिक्शा बुक करवाया था।
रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर आम घाट के पुल के पास सामने आ रही तेज रफ्तार पिकअप से ई-रिक्शा टकरा गया। हादसे में महताब संग चारों महिलाएं घायल हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन मौके पर छोड़ कर भाग गया।
सभी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने महताब को मृत घोषित करते हुए चारों को कुमारगंज स्थित अस्पताल रेफर कर दिया। एसओ तनुज पाल ने बताया कि मृतक व घायलों के परिजनों को सूचना दी गई है। केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
ई-रिक्शा चालक महताब आलम का शव पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार देर शाम गांव पहुंचा। शव के घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी सकीना बानो रोते हुए बोली कि अब पांच बच्चों को अकेले कैसे पालेगी। घर में बेटी रूही, फलक, चाहत, आयात और इकलौता बेटा मोहम्मद अहमद का भी रो-रो कर बुरा हाल है।
तीन भाइयों के बीच सबसे छोटा था महताब
परिवार में महताब इकलौते कमाने वाले थे जो किराए पर बैटरी रिक्शा लेकर चलाते थे। महताब आलम तीन भाइयों के बीच सबसे छोटा था। भाई अजमत रसूल और सलीम भी अलग ही रहते हैं। मां वजबुल निशा और पिता मोहम्मद अबरार भी बेटे से अलग रहते थे। भाई के मौत की खबर बहनों अमीरूल और नूरी को मिलने पर ससुराल से रोते बिलखते घर पहुंचीं।
Spread the love माफिया अतीक अहमद की माैत के बाद भी सोशल मीडिया पर उसका साम्राज्य कायम है। अतीक अहमद ही नहीं जेल में बंद उसके बेटे उमर और अली के नाम से दर्जनों सोशल मीडिया अकाउंट संचालित हो रहे हैं। खास बात यह है कि इन पर लगातार फोटो और वीडियो भी पोस्ट किए […]
Spread the love 1 of 7 पुलिस कस्टडी में मौत – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी जिस मामले में केदार सिंह को पुलिस चाैकी पर ले जाया गया था, वह केस नवंबर 2023 से चल रहा है। केदार इस केस में न वादी थे, न ही उनका आरोपियों में नाम था। इसके बावजूद उनसे चाैकी […]
Spread the love पुलिस प्रशासन पोर्टल पर यूनिवर्सिटी का डाटा जांच कर रिपोर्ट तैयार करेगा। यूनिवर्सिटी के कई कोर्सों में फर्जीवाड़े की आशंका है। Source link