UP: पिता ने दो मासूमों को जहर देकर मारा, पत्नी पर लगाया आरोप, साली बोली- जीजा…झूठ बोल रहा है, पढ़ें मामला
होम

UP: पिता ने दो मासूमों को जहर देकर मारा, पत्नी पर लगाया आरोप, साली बोली- जीजा…झूठ बोल रहा है, पढ़ें मामला

Spread the love


Unnao News: पुरवा कोतवाली क्षेत्र में पत्नी को फंसाने के लिए पिता ने अपने ही दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी। आरोपी ने बच्चों को खेत में बुलाया और कोल्डड्रिंक में कीटनाशक मिलाकर पिलाया था।


Father killed two innocent children by poisoning blamed his wife sister in law said brother in law is lying

हत्यारोपी पिता और मासूम सोनाक्षी
– फोटो : amar ujala


loader



विस्तार


उन्नाव जिले में पुरवा कोतवाली के रम्माखेड़ा गांव में सोमवार सुबह करीब 10 बजे दो मासूम बच्चों (छह माह का बेटा और ढाई साल की बेटी) की उनके ही पिता ने हत्या कर दी। खेत में ले जाकर कोल्डड्रिंक में कीटनाशक घोलकर दोनों को पिला दिया। पत्नी को फंसाने के लिए उस पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट भी दर्ज करा दी।

Trending Videos

जांच में आरोपों की पुष्टि न होने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो आरोपी ने सच कबूल दिया। रम्माखेड़ा गांव निवासी रोहित रैदास ने वर्ष 2021 में गांव से चार किलोमीटर दूर पश्चिमटोला निवासी नेहा से प्रेम विवाह किया था। दोनों की बिल्लेश्वर मंदिर में शादी हुई थी। ढाई साल की बेटी सोनाक्षी और छह माह का बेटा रितिक था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *