UP: फर्श पर पड़ा था पत्नी और बेटे का खून, देख खूब रोए संगम लाल; डबल मर्डर के आरोपी से 950 मीटर पीछे रही पुलिस
होम

UP: फर्श पर पड़ा था पत्नी और बेटे का खून, देख खूब रोए संगम लाल; डबल मर्डर के आरोपी से 950 मीटर पीछे रही पुलिस

Spread the love


loader


कौशांबी जिले के चायल तहतील के काजू गांव में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। गांव की एक महिला ने अपने दो बेटों के साथ मां-बेटे को गड़ासा और कुल्हाड़ी से काट डाला। घर पर पत्नी-बेटे की हत्या की खबर सुन मुंबई में रह रहे संगम लाल मंगलवार सुबह फ्लाइट से प्रयागराज पहुंचे। बम्हरौली एयरपोर्ट से टैक्सी पकड़ कर घर पहुंचे तो दरवाजा खुला था। घर में घुसते ही फर्श पर खून के धब्बे देखे तो फूट-फूट कर रोने लगे। 

कुछ ग्रामीण व रिश्तेदार घर के बाहर बैठे थे। वे ढांढ़स बंधाते रहे। लेकिन संगमलाल की जुबां से सिर्फ यही निकल रहा था कि आखिर ये सब कैसे हो गया। संगम लाल ने बताया कि उन्होंने आरोपियों के घर की तरफ देखा तो दरवाजे पर ताला लगा था। 

 




Trending Videos

Kaushambi Double Murder accused Shani dodged police was left 950 meters behind

2 of 8

सरबजीत का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला


करीब तीन बजे मां-बेटे का शव गांव पहुंचा। शवों को सीने से चिपकाकर दहाड़े मारकर फिर रोने लगे। इसके बाद दोनों के शव लेकर ग्रामीण व परिजन गंगा नदी के पल्हाना घाट पहुंचे। जहां अगल-बगल मां व बेटे का अंतिम संस्कार किया गया।


Kaushambi Double Murder accused Shani dodged police was left 950 meters behind

3 of 8

संगीता का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला


हत्यारोपी शनि ने दिया चकमा, 950 मीटर पीछे रह गई पुलिस

मां-बेटे के हत्यारोपी श्रवण को पुलिस ने काजू गांव के बाहर से ही सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शनि और शांति अभी भी फरार हैं। शनि के मोबाइल को सर्विलांस के जरिए ट्रेस किया जा रहा था, लेकिन उसने तब स्विच ऑफ कर दिया, जब पुलिस उसस महज साढ़े नौ सौ मीटर दूरी पर थी। चकमा देकर शनि अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला।

 


Kaushambi Double Murder accused Shani dodged police was left 950 meters behind

4 of 8

मौके पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


काजू गांव में सरबजीत व उसकी मां की घर में घुसकर हत्या करने के बाद आरोपी शांति और उसके दोनों बेटे श्रवण और शनि भाग निकले। घटना की जानकारी होने पर संदीपन घाट, पइंसा, पिपरी व करारी कोतवाली से पुलिस फोर्स पहुंच गई। आरोपियों की तलाश में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सीओ चायल समेत एसओजी, सर्विलांस, व चरवा कोतवाली की टीम गठित की। 


Kaushambi Double Murder accused Shani dodged police was left 950 meters behind

5 of 8

मौके पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


पुलिस ने ली सर्विलांस टीम की मदद

साथ ही शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने खोजवापुर, सुरेसना समेत अन्य रिश्तेदारों के गांव में दबिश दी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हालांकि देर रात पुलिस ने आरोपी श्रवण को काजू गांव के बाहर से ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि शनि की तलाश में पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद ली। उसके मोबाइल नंबर को ट्रेस करना शुरू किया तो चरवा गांव के समीप उसकी लोकेशन मिली। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *