UP: बरेली सेंट्रल जेल में कैदियों की बनाई कुर्सी पर बैठकर फैसले सुना रहे जज, महाकुंभ में भी लगी प्रदर्शनी
होम

UP: बरेली सेंट्रल जेल में कैदियों की बनाई कुर्सी पर बैठकर फैसले सुना रहे जज, महाकुंभ में भी लगी प्रदर्शनी

Spread the love


judge giving verdicts while sitting on a chair made by the prisoners of Bareilly Central Jail

जेल में कैदी बनाते हैं फर्नीचर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली सेंट्रल जेल के कैदियों की बनाई कुर्सियों पर बैठकर जज फैसले सुना रहे हैं। इस जेल में बना फर्नीचर प्रदेश भर की अदालतों, सरकारी दफ्तरों व जेलों में उपयोग किया जा रहा है। स्वरोजगार से जुड़कर यहां के कैदी कमाई कर रहे हैं। जेल की फर्नीचर यूनिट का जलवा इस बार महाकुंभ में भी दिख रहा है। वहां जेल प्रशासन की ओर से कैदियों द्वारा बनाए गए उत्कृष्ट फर्नीचर की प्रदर्शनी और बिक्री स्टॉल लगाया गया है।

Trending Videos

बरेली सेंट्रल जेल की काष्ठ कला इकाई में अनुदेशक कौशल किशोर की देखरेख में 65 कैदी काम करते हैं। पुराने व अनुभवी कारीगर नए कैदियों से काम कराते हैं। कौशल किशोर के मुताबिक, बहराइच के भिनगा में वन विभाग के डिपो से जेल प्रशासन का करार है। वहां से शीशम की छह से आठ साल पुरानी लकड़ी थोक में मंगाई जाती है। जेल में आरा मशीन सहित अन्य संसाधन मौजूद हैं।

तो कृष्णा की बच सकती थी जान: लड़के ने मां की बात नहीं मानी… कहा था- दोबारा फॉर्म भर देना, पर उसने न सुनी एक

यहां कैदी कुर्सी, मेज, सोफा, टेबल, चार तरह की रैक समेत विभिन्न प्रकार का ऑफिस फर्नीचर बनाते हैं। हर तीसरे दिन ये फर्नीचर एक बड़े ट्रक में भरकर संबंधित जेलों, कोर्ट व कार्यालयों को भेजे जाते हैं। इस काम के बदले बंदियों को भुगतान भी मिलता है, जिससे वह जरूरत की चीजें मंगा सकते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *