UP: बिजनाैर में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने थाने में दरोगा को जड़ा थप्पड़, गाली-गलाैज व मारपीट
होम

UP: बिजनाैर में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने थाने में दरोगा को जड़ा थप्पड़, गाली-गलाैज व मारपीट

Spread the love


बिजनाैर जनपद के शेरकोट थाने में बढ़ापुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष ने दरोगा को थाने में थप्पड़ जड़ डाला। मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।


UP: BJP Mandal President slapped the police inspector in the police station in Bijnor

थाने में जमा लोग
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


बिजनाैर जनपद के शेरकोट थानाक्षेत्र में मारपीट के आरोपियों को मेडिकल के लिए भेजे जाने का विरोध करते हुए दो ग्रामीणों ने थाने में ही ड्यूटी पर तैनात दरोगा साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। दरोगा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों में बढ़ापुर भाजपा मंडल अध्यक्ष भीम सिंह सैनी उर्फ सचिन शामिल हैं।

Trending Videos

उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह ने अपनी ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गांव परमावाला निवासी प्रमोद पुत्र प्रेम सिंह आदि तीन लोग आपस मे झगड़ा कर थाने आए थे, जिनके साथ अन्य व्यक्ति भी आए थे। पुलिस द्वारा इन आरोपियों को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दाैरान ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *