UP: बिल्ली, बीयर की बोतलें… पेंटिंग्स और सोशल मीडिया पर ऐसे स्टटेस; साहिल शुक्ला का कमरा उगलेगा हर राज!
होम

UP: बिल्ली, बीयर की बोतलें… पेंटिंग्स और सोशल मीडिया पर ऐसे स्टटेस; साहिल शुक्ला का कमरा उगलेगा हर राज!

Spread the love


loader


साहिल बहुत शातिर है। वह व्हाट्सएप पर अक्सर बदमाशी वाले स्टेटस लगाना पसंद करता है। घर के प्रथम तल पर बने कमरे पर भी उसने गेट पर बड़ा पोस्टर लगा रखा है। इसमें लिखा है कि नमक स्वाद अनुसार और अकड़ औकात अनुसार। यह पोस्टर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा उसने दीवारों पर भगवान के पोस्टर भी लगा रखे हैं। वहीं, एक बिल्ली भी आरोपी ने पाल रखी है। साहिल के कमरे में कई सारी बीयर की बोतल भी पुलिस की टीम को रखी हुई मिली।




Trending Videos

Sahil Shukla s room will reveal every secret of Meerut Saurabh murder case

2 of 16

saurabh murder case
– फोटो : अमर उजाला


चर्चा है कि साहिल के मिजाज में शुरू से ही बदमाशी है, इसलिए वह सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के बदमाशी दिखाने वाले स्टेटस लगाता है। आसपास के लोग भी साहिल के कमरे में पहुंचकर वहां की वीडियो बना रहे थे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, कमरे में साहिल सौरभ का सिर काटकर ले गया था। उसके कमरे का भी नक्शा बनवाया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है। फिलहाल कमरे को सील कर दिया गया है।


Sahil Shukla s room will reveal every secret of Meerut Saurabh murder case

3 of 16

meerut murder
– फोटो : अमर उजाला


सौरभ का शव लंबाई में कम और चौड़ाई में था ज्यादा… यह देख सब हैरत में

सौरभ हत्याकांड में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें कुछ चौंकाने वाली बातें भी हैं। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार शाम पांच बजे सफेद चादर में लिपटा शव ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में लाया गया। लोग यह देखकर चौंक गए कि शव लंबाई में कम और चौड़ाई में ज्यादा दिख रहा था। दरअसल, पैर धड़ की तरफ मुड़े हुए थे। इससे धड़ चौड़ा लग रहा था। सिर अलग था। लोगों की जुबान पर यह सवाल था। लोगों ने इस बारे में आपस में बात भी की।

यह भी पढ़ें- Meerut Murder Case: सौरभ का शव लंबाई में कम और चौड़ाई में था ज्यादा… चौंके लोग; सबकी जुबां पर था एक ही सवाल


Sahil Shukla s room will reveal every secret of Meerut Saurabh murder case

4 of 16

Meerut Murder
– फोटो : अमर उजाला


पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, चीफ फार्मासिस्ट खुद हैरत में 

फिल्मों के पोस्टर और सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे फोटो शेयर किए जाते हैं, जिनमें एक दिल बनाकर उसमें तीर घुसा होता है और उससे खून रिस रहा होता है। ठीक ऐसा ही सौरभ के दिल का हाल था। चाकू के तीन वार उसके दिल पर किए गए। इससे दिल क्षतिग्रस्त था। सौरभ का जिस बेरहमी से कत्ल किया गया, उसे देखकर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, चीफ फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ भी हैरत में हैं। दो दिन हो गए, मगर उनके जहन में अब भी सौरभ का शव घूम रहा है।


Sahil Shukla s room will reveal every secret of Meerut Saurabh murder case

5 of 16

मृतक सौरभ कुमार का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


धड़ से अलग थी गर्दन, कलाइयों से दोनों हाथ

पोस्टमार्टम करने वाली चिकित्सीय टीम ने बताया कि एक साल में मेडिकल कॉलेज की मॉर्चरी में 1500 से 1800 पोस्टमार्टम होते हैं, जिनमें से 700 से 800 पोस्टमार्टम में वे लोग शामिल रहते हैं। सौरभ के शव के बारे में उन्होंने बताया कि यह अपने तरह का अजीब शव था, जो पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था। शुरू में तो लगा सामान्य शव होगा, मगर ऐसा नहीं था। शव देखकर चौकना लाजिमी था, क्योंकि गर्दन धड़ से अलग कटी थी। कलाइयों से दोनों हाथ कटे थे। बाकी धड़ अलग था।

संबंधित वीडियो-




Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *