![UP: राजधानी में रैन बसेरों की पड़ताल, ओढ़ने...ना बिछाने के लिए बिस्तर, हालत खस्ताहाल; कैसे कटें ठंड भरी रातें? Investigation of night shelters in Lucknow There are no beds to cover or lay How to spend cold nights?](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/12/13/rajathhana-ma-rana-bsara-ka-paugdhatal_e3d4cda45f9cc8de3c5a0e24d822106a.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
राजधानी में रैन बसेरों की पड़ताल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मौसम में बदलाव के साथ ठंड बढ़ती जा रही है। ऐसे में निराश्रित लोगों के लिए राजधानी लखनऊ में रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। अमर उजाला ने गुरुवार की रात को रैन बसेरों की स्थिति को जाना। जो कि काफी अच्छे नहीं मिले। कहीं लोग किसी तरह रात काट रहे हैं तो कहीं अंधेरा छाया हुआ है। इस कारण लोग पहुंचे ही नहीं। आइए जानते हैं कहां कैसी व्यवस्था है?