UP: श्रेया हत्याकांड में नया खुलासा… घटना के समय घर में थीं मां और दादी; इस डर से छात्रा ने खुद को मारी गोली
होम

UP: श्रेया हत्याकांड में नया खुलासा… घटना के समय घर में थीं मां और दादी; इस डर से छात्रा ने खुद को मारी गोली

Spread the love


Class 11 student death in Kanpur Shreya was afraid to complain to her father She had shot herself

Class 11 student death in Kanpur
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर के बिधनू के जामू गांव में 11वीं की छात्रा श्रेया की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। श्रेया ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी। पुलिस की अब तक की जांच इसी ओर इशारा कर रही है। 

Trending Videos

पुलिस का कहना है कि गन शॉट रेसेड्यू (जीएसआर) जांच की रिपोर्ट में श्रेया के दोनों हाथों पर गन पाउडर पाया गया है। इससे साफ है कि उसने दोनों हाथों से तमंचा पकड़कर अपने पेट में गोली मारकर जान दी थी।

साथ ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी इसी ओर इशारा कर रही हैं। इसके सामने आने के बाद ही अब पुलिस ने श्रेया के परिवार के खिलाफ पुलिस ने परिवार वालों के खिलाफ पुलिस को भ्रमित करने, दो अवैध तमंचे रखने और गलत तहरीर देने का केस दर्ज किया है।

फुटेज से पता चला कि घटना के समय श्रेया घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान उसने अपने दोस्त को कुछ इशारा किया। फिर शीशे को देखकर मुस्कुराते हुए लड़के से इशारे में बात करती रही। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *