
जीटी रोड पर लगा जाम
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर में सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के सहमति जताने के बाद शहर में 30 किलोमीटर लंबी इनर रिंग रोड (गंगा लिंक एक्सप्रेसवे) का निर्माण जल्द शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में इसके लिए धन का प्रावधान होने की उम्मीद है।
करीब तीन हजार करोड़ रुपये की लागत वाली चार लेन की इनर रिंग रोड बनने से शहरवासियों के साथ ही बाहर से आने वाले लाखों लोगों को जाम से निजात मिलेगी। उच्च स्तरीय समग्र विकास समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने 2017 में गंगा लिंक एक्सप्रेसवे के नाम से इनर रिंग रोड निर्माण का खाका खींचा था।