UP Weather : इस बार होली पर झेलनी होगी ज्यादा गर्मी, दिन और रात के तापमान में हो सकती है रिकॉर्ड बढ़ोतरी
होम

UP Weather : इस बार होली पर झेलनी होगी ज्यादा गर्मी, दिन और रात के तापमान में हो सकती है रिकॉर्ड बढ़ोतरी

Spread the love


UP: This time you will have to face more heat on Holi, there may be a record increase in day and night tempera

इस बार पड़ सकती है ज्यादा गर्मी
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


इस बार मार्च माह में ही तीखी गर्मी झेलनी पड़ेगी। प्रदेश में इस बार सर्दी के मौसम में तुलनात्मक रूप से कम बारिश हुई। इसके असर से तापमान में लगातार बढ़त देखने को मिली। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार मार्च में ही मध्य भारत से लगे प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चले जाने के आसार हैं।

Trending Videos

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस बार मार्च से मई के बीच न सिर्फ अधिकतम व न्यूनतम तापमान के सामान्य से अधिक रहने के संकेत हैं बल्कि हीट वेव के दिनों की संख्या में भी इजाफा होगा। उन्होंने बताया कि इस बार सर्दियों के दौरान पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता में कमी रही, इसकी वजह से प्रदेश में सामान्य से 88 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई, जबकि लखनऊ में यह कमी 98 प्रतिशत रही। इस वजह से फरवरी का अंत असामान्य रूप से गर्म रहा।

इस बार गर्मियों के दौरान भी प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता में कमी रहने का अनुमान है। प्रशांत महासागर में कमजोर ला-नीना परिस्थितियों के आगामी सीजन के दौरान तटस्थ नीनो परिस्थितियों में संभावित परिवर्तन के आसार हैं।

फरवरी की आखिरी रात हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो वहां के फरवरी महीने के इतिहास में सबसे गर्म रात थी। इसी तरह, वाराणसी में 19.5 डिग्री और लखनऊ में 19.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जो इन दोनों शहरों में फरवरी की चौथी सबसे गर्म रात रही।

झांसी फरवरी में प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वाराणसी में औसत अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक था। वहीं रविवार को 32.5 डिग्री सेल्सियस के साथ वाराणसी प्रदेश में सर्वाधिक गर्म रहा। रविवार को प्रदेश भर में 30 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलीं। मंगलवार से उत्तरी पछुआ हवाओं की रफ्तार में और तेजी आएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *