UP Weather Update : आज 13 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, 30 में घने कोहरे का अलर्ट; बढ़ेगा न्यूनतम तापमान
होम

UP Weather Update : आज 13 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, 30 में घने कोहरे का अलर्ट; बढ़ेगा न्यूनतम तापमान

Spread the love


दिसंबर महीने का तीसरा सप्ताह शुरू हो चुका है और उत्तर प्रदेश पूरब से पश्चिम तक ठंड की गिरफ्त में है। रविवार को अयोध्या का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री तक पहुंच गया। पूर्वांचल समेत पश्चिमी यूपी के कई जिले शीतलहर की चपेट में रहे।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक सोमवार से प्रदेश में पुरवाई चलने से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिलेगी। साथ ही पूर्वांचल व तराई के अलावा विभिन्न इलाकों में घने कोहरे की चादर छाएगी। सोमवार के लिए मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 13 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, 30 जिलों में घने कोहरे के अलर्ट है।

ये भी पढ़ें – एक देश एक चुनाव: पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने दिया बड़ा बयान, बोले- बार-बार चुनाव से विकास कार्य बाधित होते हैं

ये भी पढ़ें – अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक: हनुमानगढ़ी में किया पूजन, बोले- मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत तय

रविवार को उरई में सर्वाधिक 25.6 डिग्री तापमान रहा। वाराणसी में 25.5 डिग्री और बहराइच में 25.2 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान की बात करें तो अयोध्या का न्यूनतम तापमान सबसे कम 2.5 डिग्री सेल्शियस रहा। मुजफ्फरनगर में 4.3 डिग्री और फुरसतगंज में 4.1 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।

इन इलाकों में है शीत लहर होने की संभावना

गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में शीतलहर की संभावना है।

घना कोहरा होने की संभावना

आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में घना कोहरा पड़ने की संभावना है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *