Varanasi :बीएचयू परिसर में गर्म हुआ माहौल, वार्डेन के थप्पड़ मारने के विरोध में आधी रात छात्रावास के बाहर धरना
होम

Varanasi :बीएचयू परिसर में गर्म हुआ माहौल, वार्डेन के थप्पड़ मारने के विरोध में आधी रात छात्रावास के बाहर धरना

Spread the love


The atmosphere in BHU campus became heated sit-in outside the hostel at midnight in protest against the warde

धरने पर बैठे बीएचयू के छात्र
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



 बीएचयू कैंपस में एलबीएस हॉस्टल के छात्र बृहस्पतिवार की आधी रात हॉस्टल के वार्डन पर एक छात्र को थप्पड़ मारने का आरोप लगाकर छात्र हॉस्टल के सामने रास्ता जाम कर धरने पर बैठ गए। इस दौरान वार्डन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्रों ने इस्तीफे की मांग की। धरने पर बैठे छात्रों ने बताया कि उनके हॉस्टल के मेस में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। इस पर पास में धनवंतरि हॉस्टल में चलने वाले मेस में मेस महाराज से बातकर उनको खाने की धनराशि जमा की गई।

Trending Videos

पिछले कुछ दिन से यहां खाना खाया जा रहा था। इस बीच बुधवार की रात में खाने के दौरान धनवंतरि हॉस्टल में रहने वाले मेडिकल छात्रों ने दुर्व्यवहार किया। जब इसका विरोध किया गया तो मेडिकल छात्रों ने फोटो खींची और हॉस्टल से भगा दिया। इसकी जानकारी देने के लिए चीफ प्रॉक्टर आफिस जा रहे थे कि एलबीएस हॉस्टल के वार्डन ने एक छात्र को थप्पड़ मार दिया। छात्रों ने बताया कि जब तक वार्डन इस्तीफा नहीं देंगे और मेडिकल छात्र माफी नहीं मागेंगे तब तक धरना खत्म नहीं करेंगे।

इस बारे में चीफ प्रॉक्टर प्रो.एसपी सिंह ने बताया कि धनवंतरि और एलबीएस हॅास्टल के छात्रों के बीच कहासुनी के बाद से एलबीएस के छात्र नाराज हैं। बातचीत कर छात्रों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है। उनसे बातचीत कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *