Varanasi : मनबढ़ों ने तोड़ दिया मिनी नलकूप निर्माण का सरकारी शिलापट्ट, जनता में आक्रोश
होम

Varanasi : मनबढ़ों ने तोड़ दिया मिनी नलकूप निर्माण का सरकारी शिलापट्ट, जनता में आक्रोश

Spread the love


Unruly people broke the government plaque for construction of mini tube well public outrage

मनबढ़ो ने तोड़ा शिलापट्ट
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


नगर निगम के वॉर्ड नंबर 11 में मनबढ़ों का बड़ा कारनामा सामने आया है। दुर्गा मंदिर के पीछे जलकल विभाग और नगर निगम की ओर से कराए गए मिनी नलकूप का निर्माण कार्य कराया गया था। इस कार्य के लिए सरकारी शिलापट्ट भी लगाया गया था जिसे बीते पहली जनवरी की रात को तोड़ दिया गया।

Trending Videos

इस बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्गा माता मंदिर के सामने न्यू ईयर की रात कुछ मनबढ़ इकट्ठा हुए थे। दारू-शराब की पार्टी भी चली, इसके बाद उन लोगों ने सरकारी शिलापट्ट को तोड़ दिया फिर हो-हल्ला करते हुए गली में भाग गए।

बता दें कि यह शिलापट्ट वर्तमान पार्षद बृजेश चंद श्रीवास्तव ने तत्कालीन महापौर मृदुला जायसवाल के सौजन्य से लगवाया था, जिसका खर्च सरकारी मद से जाता है। यह कार्य 14वें वित्त के अंतगर्त करवाया गया था। इसकी शिकायत की गई है और जनता में आक्रोश व्याप्त है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *