Varanasi News: बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए छह करोड़ से बनेंगे दो नए उपकेंद्र, इन इलाकों में मिलेगी राहत
होम

Varanasi News: बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए छह करोड़ से बनेंगे दो नए उपकेंद्र, इन इलाकों में मिलेगी राहत

Spread the love


Two new sub-centres will be built with 6 crores rupees in varanasi

बिजली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी जिले की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए बिजली निगम की ओर से 33/11 केवी के 15 नए उपकेंद्र बनाए जाने हैं। इसके लिए बुधवार को आरडीएसएस योजना के तहत सोनातालाब पोखरा के निकट (पंचकोशी क्षेत्र) में 33/11 केवी के नए उपकेंद्र बनाने के लिए भूमि चिह्वित की गई है। इसकी लागत लगभग तीन करोड़ रुपये तक आ सकती है। इसके बनने से अशोक नगर, अशोक बिहार, सोनातालाब, पंचकोशी क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति अच्छी हो जाएगी। 

Trending Videos

वहीं, ऐढ़े (लमही क्षेत्र) में भी 33/11 केवी का नया विद्युत उपकेंद्र बनाने के लिए भूमि का चयन कर लिया है। इसकी भी लागत करीब तीन करोड़ तक आएगी। जिससे लमही, सोयेपुर, ऐढ़े, मढ़वा क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा। नगरीय विद्युत वितरण खंड सारनाथ के अधिशासी अभियंता अमित कुमार धर्मा ने बताया कि यह कार्य आधुनिकीकरण के तहत होगा। 

दोनों उपकेंद्रों पर छह करोड़ की लागत से दो महीने के अंदर कार्य शुरू हो जाएगा और पांच-छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इस दौरान नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अनिल कुमार, सहायक अभियंता आनंद कुमार सिंह, अवर अभियंता हरिशचंद्र सिंह यादव उपस्थित रहें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *