Varanasi Top News: एक क्लिक में पढ़ें- क्राइम समेत वाराणसी की वह बड़ी खबरें, जो दिनभर रहीं सुर्खियों में
होम

Varanasi Top News: एक क्लिक में पढ़ें- क्राइम समेत वाराणसी की वह बड़ी खबरें, जो दिनभर रहीं सुर्खियों में

Spread the love


Varanasi Top News Today advocate presented matter of DM account seized and missing girl

Varanasi Top News
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


डीएम के खाता सीज के मामले में सरकारी अधिवक्ता ने रखा पक्ष

Trending Videos

डीएम के ट्रेजरी कोड-2029 खाता सीज के मामले में बुधवार को सुनवाई थी। शासकीय अधिवक्ता सुलभ प्रकाश ने कोर्ट में पक्ष रखा। कहा कि सरकार की तरफ से पूरा पैसा जमा किया जा चुका है। फिर भी पैसा बाकी होगा तब संबंधित विभाग जमा कर देगा। डीएम का कुर्क खाता रिलीज हो जाएगा। इस पर कोर्ट ने अब दूसरे पक्ष की बात सुनने के लिए पत्रावली आदेश को सुरक्षित रख लिया। बृहस्पतिवार को दूसरा पक्ष अपनी बात रखेगा, इसके बाद फैसला होगा। बता दें कि पिछले सप्ताह भूमि अर्जन प्राधिकरण ने एक बरेका का एक मामला सुनते हुए डीएम का खाता ट्रेजरी कोड-2029 सीज कर दिया था। इससे तहसील राजातालाब, सदर, और पिंडरा के 800 कर्मचारियों के वेतन पर रोक लग गई है।  

सामान लेने निकली किशोरी नहीं लौटी घर, किशोर भी लापता

वाराणसी जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया के विजईपुरा इलाके की किशोरी लापता है। पीड़ित की मां ने केस दर्ज कराया है। पीड़िता गुड़िया फातिमा ने बताया कि उनकी 16 साल की बेटी 3 फरवरी को घर से सामान लेने निकली थी। इसके बाद नहीं लौटी। उधर, जैतपुरा के रसूलपुरा इलाके में रहने वाले जमीर अहमद का आठ वर्षीय पुत्र जुलकर घर से लापता है। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद गुमशुदगी दर्ज कराई।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *