53 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हाल ही में पिता बने विक्की कौशल इस वक्त फादरहुड जर्नी को एंजॉय कर रहे हैं। एक हालिया इवेंट में विक्की ने पिता बनने के अनुभव के बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि कैसे वो अपनी लाइफ के इस नए फेज का भरपूर आनंद ले रहे हैं।
विक्की हाल ही में दिल्ली में आयोजित एनडीटीवी के एक इवेंट में नजर आए। यहां उन्हें फिल्म छावा में उनकी एक्टिंग के लिए सम्मानित किया गया। एक्टर ने इस अवॉर्ड को अपने बेटे और फैमिली को डेडिकेट किया।
विक्की ने स्टेज पर कहा- ‘धन्यवाद, यह मेरे परिवार और मेरे बेटे के लिए है, जो मेरे लिए आशीर्वाद बनकर आया है। ये पहली बार है जब मैं पिता बनने के बाद शहर छोड़कर आया हूं, और यह बहुत कठिन था। लेकिन मुझे यकीन है कि जब वह बड़ा होगा और इसे देखेगा, तो उसे अपने पिता पर गर्व होगा।’

जब उनसे पिता बनने की चुनौतियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘अभी तो यह इतना नया है कि मुझे कोई चुनौती महसूस नहीं हो रही। सब कुछ मैजिकल सा है। सब कुछ बेहद सुकुन से भरा है।
मुझे नहीं पता कि मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता कि क्या एहसास है। मैं कई बातें कह सकता हूं, लेकिन यह एक बहुत ही खास एहसास है, और सच में, भगवान बहुत मेहरबान रहे हैं। परिवार बहुत खुश है और यह मेरे पूरे परिवार के लिए और खासकर बेटे के लिए है।’
जब स्टेज पर उनसे पूछा गया कि क्या एक्टिंग और डांस में महारत हासिल करने के बाद उन्होंने डायपर बदलना में सीख लिया है? जवाब में हंसते हुए एक्टर ने कहा- ‘मैं एक्टिंग से ज्यादा डायपर बदलने में माहिर हो गया हूं।’

फिल्मफेयर ओटीटी 2025 अवॉर्ड के दौरान आलिया को बेटे की झलक दिखाते विक्की कौशल।
विक्की के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इस साल की शुरुआत में छावा में नजर आए थे, जो कि बहुत बड़ी हिट रही थी। अब वो संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में दिखेंगे। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी नजर आने वाले हैं।
विक्की और आलिया ने इससे पहले साल 2018 में मेघना गुलजार की फिल्म राजी में साथ काम किया था। इसके अलाव विक्की अमर कौशिक की फिल्म महाअवतार में नजर आने वाले हैं।








